प्रशासन ने लगाई ब्लास्टिंग पर रोक

प्रशासन ने लगाई ब्लास्टिंग पर रोक
धनवाही हादसे के बाद एसईसीएल को दिये निर्देश, मां-बेटी का हुआ अंतिम संस्कार
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। बीते सोमवार को जिले के नौरोजाबाद थानांतर्गत ग्राम धनवाही मे खपरैल मकान गिरने से हुई दो मौतों के बाद जिला प्रशासन ने एसईसीएल को कंचनपुर खुली खदान मे ब्लास्टिंग पर रोक लगाने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि गांव के लोगों का आरोप है कि कम्पनी द्वारा खदान मे तय मापदंडों से अधिक बारूद का इस्तेमाल कर हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है। जिससे आसपास के घरों मे दरारें आ रहीं हैं। सांथ ही यह घटना भी इसी की वजह से हुई है। जिसके चलते प्रबंधन को सुरक्षा ऑडिट कराने के बाद ही ब्लास्टिंग का कार्य शुरू करने को कहा गया है। वहीं घर गिरने के कारणो की जांच की जिम्मेदारी एसडीएम मानपुर नेहा सोनी को सौंपी गई है।
यह है मामला
गौरतलब है कि धनवाही ग्राम निवासी सुखलाल की निपनिया मे ब्याही बेटी ननकी बाई पति मनी बैगा अपने बच्चों के सांथ पिता के यहां आई हुई थी। सोमवार को वह परिवार के संग घर मे बैठी हुई थी। इसी दौरान तेज आवाज के सांथ पूरा का पूरा कच्चा घर धंसक गया और ननकी बाई, उसकी बेटी विद्या, सुखलाल का बेटा अंजू तथा 5 साल की पोती सुमन खपरैल के नीचे दब कर रह गये। इस हादसे मे अंजू और सुमन तो बच गये लेकिन ननकी बाई व उसकी मासूम बेटी विद्या की मौत हो गई।
खदान कार्यालय मे तोडफ़ोड़
हादसे के बाद गांव मे अफरातफरी मच गई। गुस्साये ग्रामीणो द्वारा यह कहते हुए कि कंचनपुर ओसी माईन्स मे हो रही हैवी ब्लास्ंिटग के चलते यह हादसा हुआ है, खदान की आफिस और आसपास जम कर तोडफ़ोड़ की। इस बीच पुलिस ने वहां पहुंच कर ग्रामीणो को शांत कराया। घटना की जानकारी मिलते ही बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, एसडीएम नेहा सोनी, एसडीओपी जितेंद्र सिंह, नगर निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह, तहसीलदार संध्या रावत तत्काल मौके पर पहुंच गये। जो पूरे समय तक वहीं मौजूद थे।
पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर पीडि़त परिवार को तत्काल 20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई। देर रात हो जाने के कारण मृतक महिला व उसकी बेटी का पोस्टमार्टम मंगलवार को किया गया। शव मिलने के बाद परिजनो द्वारा उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *