प्रभारी मंत्री ने किया दावा-ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई एक भी मौत

शहडोल l जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा है कि शहडोल ही नहीं प्रदेश में कहीं भी ऑक्सीजन की कमी से कोविड- मरीज की एक भी मौत नहीं हुई है। पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि दूसरे कारणों से जरूर कोविड- मरीज की मौत हुई है। परंतु सरकार ने ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था सभी अस्पताल में कर दी थी इसीलिए ऑक्सीजन की कमी से कोई नहीं मरा है फिर भी यदि कोई शिकायत संज्ञान में आती है तो उसकी जांच कराई जाएगी। शहडोल जिले में हो रहे अवैध रेत उत्खनन का मामला भी पत्रकारों ने प्रभारी मंत्री के सामने उठाया जिस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि कांग्रेश शासनकाल में जो ठेके दिए गए थे और जो नियम बनाए गए थे उसी के तहत रेत का उत्खनन किया जा रहा है। अब हमारी सरकार नए सिरे से नियम कानून बनाकर उचित कार्यवाही करेगी l
एक प्रश्न के उत्तर में प्रभारी मंत्री ने कहा कि ओबीसी आरक्षण 27 प्रतिशत किए जाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है और इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मैं ट्रांसफर करने के लिए प्रभारी मंत्री नहीं बना हूं। कलेक्टर को मैंने बता दिया है कि नियमानुसार जो स्थानांतरण होते हैं वह होना चाहिए। पत्रकार वार्ता में जयसिंह नगर विधायक जयसिंह मरावी, विधायक शरद कोल और भाजपा के जिला अध्यक्ष कमल प्रताप भी मौजूद रहे।
Advertisements
Advertisements

One thought on “प्रभारी मंत्री ने किया दावा-ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई एक भी मौत

  1. Definitely feel that which you stated. Your favorite cause gave the impression to be on the internet The best thing to be familiar with. I say for you, I unquestionably get annoyed even though individuals think about anxieties that They only do not know about. You managed to hit the nail on the highest together with described out The entire thing devoid of having aspect influence , people today normally takes a sign. Will probably be back again to have far more. Many thanks tiodo.munhea.se/map7.php nike v?¤st dam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *