प्रबंध संचालक ने की वन निगम के कार्यो की समीक्षा

प्रबंध संचालक ने की वन निगम के कार्यो की समीक्षा
उमरिया। प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम द्वारा वन विकास निगम के कार्यों की समीक्षा की गई। वन विकास निगम उमरिया मण्डल, कुण्डम मण्डल के वन रक्षकों, सहायक परियोजना क्षेत्रपाल, परिक्षेत्राधिकारी स्टाफ को सम्बोधित कर वानिकी मे वन अनुसंधान कार्यों के अनुसार रोपणी तकनीक एवं वृक्षारोपणों के वैज्ञानिक प्रबंधन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान वन विकास निगम के क्षेत्रीय मुख्य महाप्रबंधक के साथ-साथ मण्डल उमरिया, कुण्डम, मोहगांव, रीवा एवं सीधी के मण्डल प्रबंधक उपस्थित रहें। प्रबंध संचालक एवं क्षेत्रीय मुख्य महाप्रबंधक द्वारा कार्यालय परिसर मे वृक्षारोपण किया गया।

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वी हेतु चयन परीक्षा 11 अगस्त को
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वी हेतु चयन परीक्षा 11 अगस्त दिन बुधवार समय 11: 00 पूर्वान्ह से 1:30 बजे तक जिले के 30 परीक्षा केन्द्रों मे आयोजित की जाएगी। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मानपुर, पाली, बांधवगढ़ से कहा है कि परीक्षा के सुचारू संचालन एवं सफल क्रियान्वयन हेतु अपने अनुभाग के अंतर्गत आने वाले परीक्षा केन्द्रों मे किसी जिम्मेदार अधिकारी को निरीक्षण हेतु अधिकृत करते हुये स्वयं भी निरीक्षण करें। जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य डॉक्टर शशि प्रभा दुबे ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय उमरिया में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा हेतु प्रवेश-पत्र जारी कर दिए गए हैं, जो द्धह्लह्लश्चह्य://ष्श्चह्यद्गद्बह्लद्वह्य.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ/द्बठ्ठस्रद्ग3.ड्डह्यश्च3 पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्मतिथि डालकर अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इस सम्बन्ध मे किसी तरह की जानकारी हेतु जनवि उमरिया के हेल्पडेस्क नंबर 7976297013, 7898487279, 9977329455, 9131230142 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *