प्रधानमंत्री मोदी को सुनने उमड़ेगी 2 लाख लोगों की भीड़

3.5 हजार से ज्यादा जवान होंगे सुरक्षा मे तैनात
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल।  लालपुर मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने लाखों की संख्या में भीड़ आने की उम्मीद है। पीएम की सुरक्षा को लेकर भी एजेंसियों द्वारा खास इंतजाम किए जा रहे हैं। लालपुर मैदान में एमपी पुलिस के 3.5 हजार से ज्यादा जवान सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे। इनके अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवान भी शहडोल जिले में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। आगामी 27 जून को प्रधानमंत्री दोपहर 3 बजे लालपुर मैदान पर पहुचेंगे। यहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रायल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राज्य सरकार द्वारा पकरिया में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम के इस दौरे को लेकर शासन प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। पीएम की सुरक्षा में 50 से ज्यादा आईपीएस अधिकारी तैनात किए जाएंगे। इनके जिम्मे सभा में पहुंचने वाली भीड़ के अलावा प्रधानमंत्री की गतिविधि से जुड़ी प्रत्येक व्यवस्थाओं पर नजर रखने की होगी। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की सुरक्षा में राज्य के अलावा केंद्र से भी कई आईपीएस अधिकारी शहडोल पहुचेंगे। शासन, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार लालपुर मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में लगभग 2 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। सभा स्थल पर इसी संख्या को अनुमानित मानकर सुरक्षा की तैयारी की जा रही है। इस बात की पुष्टि पुलिस विभाग द्वारा भी की गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा का सबसे प्रमुख जिम्मा एसपीजी के जवानों के पास होगी। साथ ही आईबी के अधिकारी शहडोल और सभा कार्यक्रम स्थल से जुड़ी हर छोटी बड़ी गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। पीएम के आने से जाने तक उनके हर एक पल की गतिविधि में शामिल होने वाले लोग, व्यवस्था, स्थल वस्तु आदि का परीक्षण एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है।  डीएम ने कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाने के साथ लालपुर पकरिया क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *