प्रधानमंत्री ने गुजरात के एकतानगर से ‘मिशन लाइफ़’ की ग्लोबल लॉन्चिंग की

  • अहमदाबाद| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को एकतनागर से ‘मिशन लाइफ़’ की ग्लोबल लॉन्चिंग करते हुए कहा कि भारत आज समग्र विश्व में प्रगति व प्रकृति के बीच संतुलन का उत्तम उदाहरण बना हुआ है। उन्होंने कहा कि देश में वन क्षेत्र में वृद्धि के साथ वन्यजीवों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। चरणबद्ध ढंग से उठाए गए क़दमों के परिणामस्वरूप भारत पर्यावरण संरंक्षण की दिशा में दृढ़तापूर्वक आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व में चार टन के सापेक्ष में भारत में कार्बन फ़ुट प्रिंट का प्रमाण प्रति व्यक्ति केवल डेढ़ टन है। भारत जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक समस्या के समाधान के लिए सबसे अग्रिम पंक्ति में कार्य कर रहा है। रिड्यूस, रियूज़, रिसाइकल तथा सर्कुलर इकोनॉमी तो हज़ारों वर्षों से भारतीय जीवनशैली के अंग रहे हैं। नरेन्द्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन के विरुद्ध संघर्ष में विश्व में एकता की महत्ता व्यक्त करते हुए कहा कि आज जब भारत के गौरव सरदार वल्लभभाई पटेल की विराट प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ़ यूनिट परिसर एकतानगर से विश्व के प्रथम ‘मिशन लाइफ़’ का लोकार्पण हो रहा है, तब विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। उन्होंने कहा कि जब लक्ष्य असाधारण हो, तब उसका परिणाम विशाल होता है। उन्होंने कहा कि पुनर्प्राप्य ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में क़दम उठाने की शुरुआत करने वाला गुजरात देश का प्रथम राज्य है। राज्य के अकालग्रस्त क्षेत्रों के लिए नहरों पर सोलर पैनल लगाने हों या जल संरक्षण योजनाएँ शुरू करनी हों, गुजरात हमेशा अग्रणी एवं ट्रेंडसेटर स्टेट के रूप में आगे आया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन केवल नीति से संबंधित मुद्दा होने का विचार प्रक्रिया की ओर ले जाता है। इन सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को केवल सरकार या अंतरराष्ट्रीय संस्थानों पर छोड़ देने के स्थान पर अब इनमें जनशक्ति को जोड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लोग आसपास के वातावरण में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का अनुभव कर रहे हैं और पिछले कुछ दशकों में अप्रत्याशित आपत्तियाँ देखने को मिली हैं। लोगों को व्यक्तिगत, परिवार एवं समुदाय के रूप में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के विरुद्ध योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘मिशन लाइफ़’ का मंत्र ‘पर्यावरण के लिए जीवनशैली’ है। यह वैश्विक अभियान पृथ्वी की सुरक्षा के लिए लोगों की शक्ति को जोड़ता है और उसका अधिक अच्छे ढंग से उपयोग करना सिखाता है। ‘मिशन लाइफ़’ पर्यावरण सुरक्षा के लिए हमारे रोज़मर्रा के जीवन में किया जा सकने वाला सब कुछ करने की प्रेरणा देता है। ‘मिशन लाइफ़’ से हमारी जीवनशैली में फेरबदल कर पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सकता है। मोदी ने बिजली बिल में कमी लाने तथा पर्यावरण सुरक्षा के लिए भारत में LED बल्ब अपनाए जाने का उदाहरण देते हुए कहा कि इससे बड़े पैमाने पर बिजली व धन की बचत तथा पर्यावरणीय लाभ हुए और यह एक पुनरावर्तित स्थायी लाभ है। प्रतिवर्ष एक सौ मैट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन से बचा जा सकता है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *