नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके वरिष्ठ मंत्रियों ने गुरुवार शाम लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। इस मुलाकात में प्रधानमंत्री के साथ उनके कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी किरेन रिजिजू और अन्य शामिल थे। अभी तक मुलाकात के कारणों की जानकारी नहीं है। इसे एक शिष्टाचार भेंट माना जा रहा है। इस बात की भी संभावना है कि संसद में जारी गतिरोध पर भी चर्चा हुई हो। बताते चलें कि विपक्षी दलों की तरफ से जारी हंगामे की वजह से संसद की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है। ज्ञात रहे कि लोकसभा अध्यक्ष के साथ यह बैठक राहुल गांधी की अयोग्यता के विवाद के बीच हुई है। जिन्हें पीएम मोदी पर उनकी टिप्पणी से जुड़े मानहानि के एक मामले में गुरुवार को दो साल की जेल की सजा सुनाई गई है। बीजेपी गांधी की अयोग्यता के लिए लगातार मांग कर रही है। गौरतलब है कि कोर्ट के आदेश के बाद से बीजेपी की तरफ से राहुल गांधी पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कहा कि अगर राहुल गांधी लोगों को ‘‘गाली देते हैं तो कानून अपना काम करेगा।पार्टी ने मानहानि के एक मामले में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को दोषी ठहराए जाने पर प्रमुख विपक्षी दल की ओर से की गई आलोचना पर पलटवार करते हुए यह सवाल भी किया कि क्या कांग्रेस अपने नेता के लिए ‘‘पूरी आजादी चाहती है ताकि वह दूसरों को ‘‘गाली देते रहें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके वरिष्ठ मंत्रियों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से की मुलाकात
Advertisements
Advertisements