सबसे ज्यादा गुना के राघौगढ़ में 76.2 % और धार में 64.79% मतदान
गुना। मध्यप्रदेश के 19 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्वक हुआ। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि रात 7 बजे तक कुल 67.9 % मतदान हुआ। इनमें से 69.2 % पुरुष और 66.6 % महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। साथ ही, 11.1 % अन्य मतदाताओं ने वोट डाले। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से की जाएगी।19 नगरीय निकाय में 6 नगरपालिका और 13 नगर परिषद शामिल हैं। 5 जिलों के 19 नगरीय निकायों के 343 वार्डों में पार्षद चुनने के लिए 5 लाख से ज्यादा मतदाताओं वोट डाले। इसके बाद प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में कैद हो गया। वोटिंग के लिए कुल 720 मतदान केंद्र बनाए गए। सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चली।गुना जिले की राघोगढ़ नगरपालिका के लिए मतदान किया गया। शाम 5 बजे तक गुना में 76.2 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें 77.9 % पुरुष और 73.3% महिलाओं ने मतदान किया। पिछले चुनाव में 75% मतदान हुआ था।सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने बताया कि गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर में 77 % पुरुष और 73 % महिला मतदाता, बड़वानी जिले की बड़वानी में 71 % पुरुष और 66 % महिला मतदाता, सेंधवा में 68 % पुरुष और 63 % महिला मतदाता, धार जिले की धार में 65 % पुरुष और 62 % महिला मतदाता, मनावर में 70 % पुरुष और 63 % महिला मतदाता व पीथमपुर में 58 % पुरुष और 61 % महिला मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग किया।इसी तरह, अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी में 82 % पुरुष और 78 % महिला मतदाता, खंडवा जिले की ओंकारेश्वर में 66 % पुरुष और 65 % महिला मतदाता, बड़वानी जिले की खेतिया में 76 % पुरुष और 72 % महिला मतदाता, पानसेमल में 75 % पुरुष और 69 % महिला मतदाता, पलसूद में 79 % पुरुष और 75 % महिला मतदाता, राजपुर में 83 % पुरुष और 76 % महिला मतदाता, अंजड़ में 78 % पुरुष और 73 % महिला मतदाताओं ने वोट डाले।
धार:जिले की नगर परिषद धरमपुरी में 71 % पुरष और 65 % महिला मतदाता, धामनोद में 70 % पुरष और 65 % महिला मतदाता, कुक्षी में 72 % पुरुष और 68 % महिला मतदाता, राजगढ़ में 71 % पुरुष और 75 % महिला मतदाता, सरदारपुर में 75 % पुरुष और 76 % महिला मतदाता और डही में 76 % पुरष और 73 % महिला मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान ईवीएम की 5 कंट्रोल यूनिट और 6 बैलेट यूनिट बदली गईं।बता दें कि इन नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिए 30 दिसंबर से नामांकन दाखिल कराए गए थे। 6 जनवरी तक नामांकन जमा हुए। 9 जनवरी तक नाम वापसी हुई। इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम संख्या सामने आई। 20 जनवरी यानी शुक्रवार को मतदान के बाद 23 जनवरी को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। इससे पहले गुरुवार को सभी निकायों में मतदान दलों को रवाना किया गया। शासन ने वोटिंग के लिए इन सभी जगह सामान्य अवकाश घोषित किए हैं।इस मर्तबा भाजपा व कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के अलावा पार्टी से रुठे हुए नेता निर्दलीय के रूप में मैदान में है। गत दिनों भाजपा ने जहां 48 नेताओं को पार्टी से निष्कासित भी कर दिया था, इसके बाद भी निर्दलीय दोनों प्रमुख पार्टियों को कड़ी टक्कर धार शहर में दे रहे है। जिले के 2 लाख 90 हजार मतदाता अपने मतों का उपयोग करने के लिए पूरे दिन में बूथों पर पहुंचेंगे।
धार में एक फर्जी वोटर पकड़ाया, पुलिस को सौंपा
धार शहर में एक फर्जी वोटर कांग्रेस नेता ने पकड़ा है। शहर के वार्ड क्रमांक 21 में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी माधुरी सोनी है। इनके पति अमित सोनी ने आज सुबह एक युवक को फर्जी मतदान के पहले रोक लिया, जिसके बाद इस बात की सूचना कोतवाली पुलिस टीम को दी गई। पुलिस युवक को अपने साथ थाने लेकर गई है। शुरुआती पूछताछ में युवक ने अपना नाम अंतिम प्रजापत निवासी टांडा बताया है। युवक के अनुसार वह अपने दोस्त के साथ आज सुबह ही टांडा से धार आया था। इसी बीच मतदान करने पहुंच गया था। पाली पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
BJP ने पांच नेताओं को किया निष्कासित
शुक्रवार सुबह से ही धार जिले की 9 निकाय को लेकर मतदान किया गया। इसी बीच, सुबह भाजपा ने अपने पांच नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। यह सभी नेता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे थे। ऐसे में अनुशासनहीनता के चलते पार्टी ने इन्हें 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पार्टी के जिला अध्यक्ष राजीव यादव ने चर्चा में बताया कि नगर परिषद डही में वार्ड क्रमांक 2 में अनूप राठोर व शाहरुख बलोच, वार्ड क्रमांक 4 में अनोखी राठौड, वार्ड क्रमांक 5 में गीता सोलंकी, वार्ड क्रमांक 7 में आयुषी सौरभ भावसार को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
Advertisements
Advertisements