मंत्री सुश्री मीना सिंह ने किया पुलिया एवं सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन
उमरिया। प्रदेश का विकास और जनता की सुख समृद्धि मे वृद्धि के एजेण्डे को लेकर प्रदेश सरकार चल रही है। कोरोना काल मे जब उद्योग धंधे बंद से हो गए थे, प्रदेश के राजस्व मे लगातार कमीं आ रही थी, उसके बावजूद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के विकास को धीमा नही पडने दिया। उन्होंने जहां कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार कराया वहीं किसानों, गरीब परिवारों, श्रमिकों तथा युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार की सुविधा मुहैया कराई। प्रदेश के बाहर काम करने वाले श्रमिकों को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचानें तथा उन्हें रोजगार से जोडऩे हेतु अभियान चलाकर जाब कार्ड बनाए गए। गरीबो को निशुल्क अनाज, पात्र परिवारों को सस्ते दर पर अनाज, संबल योजना की शुरूआत की गई। प्रशासनिक क्षेत्र मे कसावट लानें के लिए सुशासन के नये-नये प्रयोग शुरू किए गए। इस आशय के विचार प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने पाली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरकुचा अंतर्गत अनुसूचित जन जातीय बस्ती विकास योजना अंतर्गत ग्राम कुनकुनी मे 4.97 रुपए की लागत से पुलिया निर्माण और 10.77 रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण के भूमिपूजन करते हुए व्यक्त किए।
सभी वर्गो के लिए बनाई योजनाएं
जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता की सुख सुविधाओं मे वृद्धि करना चाहती है। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के हर नागरिक को रोटी कपडा, मकान, पढाई, लिखाई, दवाई की व्यवस्था सुनिश्चित करना चाहते है। राज्य सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गो को ध्यान मे रखकर योजनाएं बनाई गई है। हम सबकों योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ लेने के लिए आगें आना चाहिए । इस अवसर पर उन्होने कहा कि हम सभी को सामाजिक एवं राष्ट्रीय दायित्वों का भी निर्वहन करना चाहिए । मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं का सशक्तिकरण करने हेतु ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से स्व सहायता समूहों का गठन कर उन्हें आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त बनाने हेतु नये नये दायित्व सौंप रही है। इस अवसर पर एसडीएम नेहा सोनी, सीईओ जनपद पंचायत दीक्षा जैन, मुख्य अभियंता हेमंत संकुले,जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह सैयाम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
ज्वालामुखी धाम मे मातारानी के किए दर्शन
प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने मानपुर स्थित प्राचीन ज्वालामुखी धाम मे मातारानी के दर्शन किए। उन्होंने प्रदेश के सुख समृद्धि एवं कोरोना संक्रमण मुक्त बनानें की कामना की।
आज का भ्रमण कार्यक्रम
प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने आज 2 अप्रैल को प्रात: 10.30 बजे उमरिया से ग्राम कांचोदर के लिए प्रस्थान करेंगी। मध्यान्ह 12.05 बजे ग्राम कांचोदर मे प्राथमिक शाला मे बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य एवं रपटा , पुलिया निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं स्थानीय नागरिकों से भेंट करेगी। मध्यान्ह 1 बजे ग्राम कांचोदर से ग्राम आमगार के लिए प्रस्थान करेगी। मध्यान्ह 1.20 बजे आगमगार में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन तथा स्थानीय नागरिको से भेंट करेगी। मध्यान्ह 3 बजे ग्राम आमगार से ग्राम औढेरा के लिए प्रस्थान करेगी तथा अपरान्ह 320 बजे सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन तथा स्थानीय नागरिको से मुलाकात करेगी। अपरान्ह 4 बजे ग्राम औढेरा से कुशमहा कला के लिए प्रस्थान करेगी जहां रपटा पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं स्थानीय नागरिको से मुलाकात करेगी। अपरान्ह 5.30 बजे ग्राम कुशमहा कला से उमरिया के लिए प्रस्थान करेंगी।
प्रदेश का विकास और आम जनता की खुशहाली सरकार का लक्ष्य
Advertisements
Advertisements