प्रथम श्रेणी मे पास हुए 49 मे से 35 छात्र
इस बार भी कायम रहा आरसी स्कूल का जलवा, फिर रचा कीर्तिमान
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के प्रख्यात शिक्षण संस्थान राबर्टसन कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने इस बार भी कीर्तिमान स्थापित करने की परंपरा को कायम रखा है। वर्ष 2023 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सीनियर सेकेंडरी परीक्षा मे कक्षा 12वीं के 49 मे से 35 छात्र प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण हुए हैं। इनमे
विज्ञान संकाय मे पलक मिश्रा पिता जितेन्द्र कुमार मिश्रा एवं यश त्रिपाठी पिता बृजेश शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 95.2 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वंश भट्ट पिता स्व. धवल भट्ट 93.2 प्रतिशत के सांथ द्वितीय तथा 81 प्रतिशत अंक पाकर अयान मिश्रा पिता नरेन्द्र मिश्रा तीसरे स्थान पर हैं। इसी तरह वाणिज्य संकाय से भूमिका वाधवानी पिता मनोहरलाल वाधवानी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 93.2 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, पर्व अग्रवाल पिता प्रमोद अग्रवाल 92.4 प्रतिशत द्वितीय तथा 89.2 प्रतिशत के सांथ इशिता रैकवार पिता सीमांत रैकवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय की प्राचार्या एवं समस्त शिक्षकों सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
केन्द्रीय विद्यालय नौरोजाबाद मे अभिनीष रहे अव्वल
इधर जिले के केंद्रीय विद्यालय तथा विद्युत मंडल विद्यालय प्रकाश नगर का परीक्षा परिणाम की सराहनीय रहा है। केंद्रीय विद्यालय की 12वीं कक्षा मे अध्ययनरत छात्र अभिनिष यादव पिता शशिकांत यादव ने 92 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही दूसरे नंबर पर अदिति जायसवाल 91.4 के साथ रहीं। हर्ष भासानी ने 89 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रकाश नगर मे पंकज, श्रुतिकीर्ति, रूक्मणी ने बिखेरी प्रतिभा
विद्युत मंडल प्रकाश नगर के कक्षा बारहवीं के छात्र विवेक तिवारी पिता ओमप्रकाश तिवारी ने 82 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। आयुष शुक्ला पिता भास्कर शुक्ला ने 81.8 फीसदी अंक पाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा दसवीं के छात्र पंकज सोनी ने 89.6 प्रतिशत के साथ विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा श्रुति कीर्ति मिश्रा पिता संदीप कुमार मिश्रा ने 84 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं रुकमणी तिवारी ने 82.8 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रथम श्रेणी मे पास हुए 49 मे से 35 छात्र
Advertisements
Advertisements