प्रथम डोज के शत-प्रतिशत टीकाकरण मे जुटा प्रशासन
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले के समस्त नागरिको को कोविड -19 वैक्सीन लगाई जा रही है। जिले की 55 ग्राम पंचायतो मे प्रथम डोज का शत प्रतिशत टीकाकरण कराने हेतु 27 सितंबर को टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण की सतत मानीटरिंग हेतु अधिकारियो की डयुटी लगाई गई, जो ग्राम पंचायत मे हो रहे कोविड -19 टीकाकरण सत्रो मे सतत मानीटरिंग, प्रेरक का कार्य कर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एवं आकडे प्रत्येक दिवस संबंधित विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी नियमित रूप से जानकारी जिला स्तर पर डा. सीपी शाक्य मोबाइल नंबर 8839249651 जिला टीकाकरण अधिकारी एवं डाटा मैनेजर राकेश मिश्रा 9399430330 को उपलब्ध करायेगे।
अभ्युदय नवाचार हेतु जिला स्तरीय समिति गठित
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम पंचायतों मे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग व अन्य विभाग की विभिन्न योजनाओ के कन्वर्जेंस से आदर्श बसाहट विकसित करनें के उद्देश्य से अभ्युदय नवाचार के संबंध मे निर्देश जारी किए गए है। अभ्युदय नवाचार का उद्देश्य ऐसे ग्राम, ग्राम पंचायत जहां सामान्यता: 100 से अधिक आवास प्रगतिरत है। वर्तमान में जिले में 27 ग्राम पंचायत है जिन ग्राम पंचायत में शत प्रतिशत आवास पूर्ण कराया जाना है, तत्पश्चात उन ग्रामों में उपलब्ध अधोसंरचना व हितग्राही मूलक योजनाओ के आच्छादन का आकलन करते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग व अन्य विभागो की योजनाओ के स्कोप, आवश्यकता व पात्रतानुसार सेचुरेशन के स्तर तक सुनियोजित प्लान करना तथा समन्वित प्रयास से उसे क्रियान्वयन करना है, ताकि ऐसे गांव, बसाहट ऐसी परिपूर्ण आदर्श बसाहट के रूप में विकसित हो सके, जहां आधुनिक समय मे आवश्यक सभी अधोसंरचना के साथ ही ग्रामीणों, सेवाओ का लाभ मिला हो, मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गता अभ्युदय नवाचार हेतु जिला स्तरीय समिति गठित की गई है। समिति मे कलेक्टर अध्यक्ष होगे।
रोजगार मेले का आयोजन आज
उमरिया। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय मे रोजगार मेले का आयोजन आज 23 सितंबर को किया गया है। रोजगार मेले मे वर्धमान मंडीदीप भोपाल कंपनी हिस्सा लेगी। मशीन आपरेटर पद के लिए इच्छुक व्यक्ति जो 5 से 12 वीं तक पास हो, आयु 18 से 25 हो। वे 23 सितंबर को आयोजित रोजगार मेले मे प्रात: 11 बजे समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं उनकी छायाप्रति लेकर उपस्थित हो सकते है।