प्रत्येक मतदान केंद्र पर मनाई गई पं. दीनदयाल जयंती
उमरिया। भाजपा के पित्र पुरूष पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मनाई गई। पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि स्व. पं. दीनदयाल जी की जन्म जयंती पर संगोष्ठी, चिकित्सालय मे फल वितरण, स्वच्छता एवं पौधरोपण, शोषित, पीडि़त और वंचित समाज के साथ संवाद व सेवा आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर जिले के सभी दस मंडलों मे भी विशेष आयोजन हुए। जिनमे कैबिनेट मंत्री सुश्री मीना सिंह, बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुश्री ज्ञानवती सिंह, पूर्व सांसद ज्ञान सिंह, मिथिलेश प्यासी, राकेश शर्मा, आशुतोष अग्रवाल, मनीष सिंह, अरविंद बंसल, धनुषधारी सिंह, राजेन्द्र कोल, दीपक छतवानी, अर्जुन सिंह, सुरेंद्र गौतम, दीपू तिवारी, दिवाकर सिंह, विष्णु भारती, राहुल सिंह, सुजीत सिंह, मनीष सिंह, सुदामा विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।