प्रतिभाओं को मिले प्रदर्शन का अवसर

प्रतिभाओं को मिले प्रदर्शन का अवसर
जनजातीय कार्यमंत्री ने किया विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। विधायक कप प्रतियोगिता का मकसद क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना है ताकि उन्हे एक बेहतर प्लेटफार्म मिले और मेद्यावी खिलाड़ी राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय पटल पर अपने जिले का नाम रोशन कर सकें। उक्त आशय के विचार प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस मानपुर मे आयोजित विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किये। उन्होने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। इससे व्यक्ति मे अनुशासन और इच्छाशक्ति का विकास होता है। मंत्री ने प्रतिभागी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल मे हार जीत मायने नही रखती है। खेल खेलने से जहां मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है, वहीं दिनचर्या भी बेहतर होती जाती है। उन्होने खिलाडिय़ों से खेल के दौरान आई कमियों से सीख लेकर उनमे निरंतर सुधार कर आगे बढऩे का अहवान किया। इस मौके पर जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने सभी टीमों को यूनिफार्म हेतु दस – दस हजार रूपये देने की घोषणा की। इससे पूर्व उन्होने प्रतियोगिता मे भाग ले रही टीमों से परिचय प्राप्त किया। शुभारंभ अवसर पर एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, मानपुर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर खेल युवा कल्याण विभाग भागवत पटेल सहित बड़ी संख्या मे खेल प्रेमी उपस्थित थे।
रंछा मे सीसी रोड का भूमिपूजन
जनजातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह ने मंगलवार को मानपुर विस क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डोभा के ग्राम रंछा मे सीसी रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं कन्या पूजन किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी सिद्धार्थ पटेल, हरीश विश्वकर्मा, रमेश मिश्रा, लक्ष्मण सिंह, नागेन्द्र पटेल, सुरेश तिवारी, रामपाल सिंह, शैलेश कुमार त्रिपाठी, सतीश सोनी, रामकुमार कोल, ज्ञानी चौधरी, रामचरित यादव सहित ग्राम पंचायत डोभा के सरपंच परमानंद यादव सहित बड़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *