प्रतिबंधित दवा का परिवहन करते युवक धराया
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंर्तगत नौरोजाबाद मे एसटी कम्पनी के बाजू में खंडहर मकान मे अवैध रूप से आनरेक्स कफ सीरप का बिक्री करने हेतु रखे पाये जाने पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी असद अली पिता शेर अली 38 निवासी कुदरी द्वारा अवैध रूप से उक्त प्रतिबंधित दवा बिक्री करने हेतु रखा था। इसकी सूचना पर पुलिस ने आरोपी असद अली को धर दबोचा। इस मामले मे आरोपी के विरूद्ध धारा धारा 8, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट व 13 औषधि अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
दुर्घटना मामले मे बाइक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बगैहा आम रोड के पास विगत दिवस तेज गति से लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए दुर्घटना गठित करने वाले चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया है कि भूरेलाल पिता हरीदीन बैगा 50 निवासी रक्सा घर से अपने खेत जा रहा था। जैसे ही वह सुरेश गुप्ता का खेत वाले मकान के पास आम रोड बगैहा के पास पहुंचा ही था कि पीछे से लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुये ठोकर मार दी। इस हादसे मे प्रौढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मोटरसाइकिल के चालक सुरेश पिता लाला गुप्ता निवासी मानपुर के खिलाफ धारा 279, 337 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
बिरसिंहपुर पाली। पाली जनपद क्षेत्र के पावर हाउस गेट नं.2 पुल के पास एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने तीन आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस श्रीमती विद्या पति राकेश रैदास 20 निवासी रामपुर के सांथ शांति चौधरी निवासी बसकुटा अपने दो अन्य साथियों के साथ मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने महिला सहित दो आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।