प्रतिबंधित दवा का परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार

प्रतिबंधित दवा का परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार
नौरोजाबाद/अनिल शर्मा। स्थानीय थाना अंर्तगत ग्राम परसेल मे अवैध रूप से आनरेक्स कफ सीरप का परिवहन करते हुये एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अफ सर अली पिता अनवर अली निवासी ग्राम कंचनपुर द्वारा ग्राम परसेल शासकीय स्कूल के गेट के पास अवैध रूप से उक्त प्रतिबंधित दवा का परिवहन कर रहा था। इसकी सूचना पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। इस मामले मे अफ सर अली के विरूद्ध धारा 8, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट व 13 औषधि अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

महिला से की मारपीट
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरही मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पूजा पति राकेश रैदास 24 साल निवासी बरही के साथ उसका ससुर सुद्धू रैदास व जेठ राजू रैदास ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 323, 506, 34 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।

युवक के साथ की मारपीट
उमरिया। शहर के रेल्वे स्टेशन रोड के पास एक युवक के साथ कुछ लोगो द्वारा मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की राहित उर्फ शनि बर्मन पिता बाबूलाल बर्मन 28 निवासी शारदा कालोनी रेल्वे स्टेशन रोड मुन्ना चाय की दुकान के पास खड़ा था। तभी विनीत केवट और विनय केवट दोनो निवासी उमरिया वहां पहुंच गया और उसके सांथ गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज किया है।

सट्टापट्टी काटते आरोपी गिरिफ्तार
उमरिया। नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महुरा मे सट्टा पर्ची काटते हुए एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम रामरहीम पिता रामसखा सोनी 38 साल निवासी ग्राम महुरा बताया गया है। इस बारे मे पुलिस ने बताया है कि आरोपी रामरहीम द्वारा काफी दिनों से सट्टा पर्ची काटने सूचना मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने दबिश देते हुये आरोपी को गिरिफ्तार कर उसके पास से 250 रूपए नगद एवं दो नग सट्टा पट्टी जप्त किया गया है। पुलिस ने इस मामले मे आरोपी के खिलाफ धारा 4 क सट्टा अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

करंट लगने से युवक की मौत
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम अमरपुर मे करंट की चपेट मे आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम सिद्धू कोल पिता बिच्छी कोल 40 साल निवासी अमरपुर बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुये पुलिस ने बताया है कि सिद्धू घर के कुये मे लगा मोटर पम्प बना रहा था। इस दौरान वह करंट के चपेट मे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर आ कर शव पोस्टमार्टम आदि की प्रक्रिया के उपरांत परिजनो को सौंप दिये गये। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *