बर्ड फ्ल्यू के संक्रमण से सतर्क रहनें कलेक्टर ने पशु चिकित्सा विभाग को दिए निर्देश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने उप संचालक पशु चिकित्सा डा. वाईपी तिवारी को बर्ड फ्ल्यू से सतर्क रहने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि सभी एसडीएम एवं नगर पालिकाओं मे पशु चिकित्सा विभाग से एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। पक्षियों की आकस्मिक मौत होने पर उन्हें जलाकर या धरती मे दफ ना कर नष्ट किया जाए। सेंपल लेते समय संबंधित अमला पीपीई किट तथा ग्लब्स का उपयोग अनिवार्य रूप से करे। जिले मे संचालित पोल्ट्री फ ार्म का अभियान चलाकर निरीक्षण किया जाए। कलेक्टर ने आम-जन से अपील की है कि पक्षियों के आकस्मिक रूप से मरने या अन्य जानकारिया हेतु उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डा. वाईपी तिवारी से उनके मोबाइल नंबर 9425809692 पर सपंर्क कर सकते है। इसके साथ ही कोरोना हेल्पलाईन सेंटर मे शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता ने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना हेल्पलाईन सेंटर मे अपने विभाग के अमले की ड्यिुटी लगाए, जो शिकायत प्राप्त होने पर उनका निराकरण सुनिश्चित कराए। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा द्वारा बताया गया कि जिले मे बर्ड फ्ल्यू संक्रमण की कोई सूचना नही है।
आनलाइन सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आज
उमरिया। स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस युवा दिवस के उपलक्ष्य मे आज 12 जनवरी 2021 को आनलाईन सूर्य नमस्कार कार्यक्रम प्रात: 9 बजे से 9.45 बजे तक आयोजित किया जाएगा। कोविड-19 महामारी के कारण आयोजित होने वाले सूर्य नमस्कार कार्यक्रम मे सहभागिता करने वाले विद्यार्थी, शिक्षक, जन सामान्य तथा गणमान्य नागरिक अपने-अपने घरों मे ऑनलाईन रेडियो प्रसारण के माध्यम से सूर्य नमस्कार करेंगे। आनलाइन सूर्य नमस्कार कार्यक्रम प्रात: 9 बजे से 9.45 बजे के मध्य किया जायेगा। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री का संबोधन रेडियो के माध्यम से प्रसारित कया जाएगा। यह कार्यक्रम पूर्व वर्षों की भॉति पूरे प्रदेश मे रेडियो के माध्यम से एक संकेत पर सम्पन्न होगा।
साप्ताहिक समय सीमा की बैठक संपन्न
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे साप्ताहिक समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी, जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन एबी निगम, जिला अबाकारी अधिकारी सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक मे समय सीमा के पत्रों, सीएम हेल्पलाईन, वरिष्ठ कार्यालयों से आने वाले पत्रों, हितग्राही मूलक योजनाओ की समीक्षा की गई। बैठक मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कृषि विभाग के उप संचालक को निर्देशित किया कि वे 10 बैंकों से जय किसान ऋ ण फ सल माफ ी योजना के तहत जिन किसानों का ऋ ण माफ हुआ है, उसमें पांच-पांच हितग्राहियों के नाम निकालकर उनके बैंक खातों का सत्यापन कराया जाए। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत माइक्रो फू ड उद्यमियो को सुविधा के संबंध मे चर्चा की गई। जिसमें पाली, चंदिया, उमरिया के राईस मिलरो को आमंत्रित कर उनकी वर्कशाप आयोजित करनें के निर्देश निर्देश गये। बैठक मे कार्यपालन यंत्री जल संसाधन ने बताया कि सीसी रोड निर्माण कार्य के दौरान पीएमजीएसवाय के द्वारा रोड को खोदा जाता है, जिससे पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हो जाती है। पाईप लाईन के क्षतिग्रस्त हो जाने से पेयजल व्यवस्था मे अवरोध हो रहा है। इस पर कलेक्टर ने पीएमजीएसवाय को निर्देशित किया कि यदि सडक निर्माण के दौरान पाईप लाईन क्षतिग्रस्त होती है तो उस पाईप लाईन को भी सुधारा जाए।
दीन दयाल रसोई का शुभारंभ आज से
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे दीन दयाल रसोई के शुभारंभ के पूर्व की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने रसोई संचालन स्थल की साफ -सफाई, पोताई, मरम्मत आदि की जानकारी प्राप्त की। साथ ही दान दाताओं द्वारा दी जाने वाले राशि एवं सामग्री की उपलब्धता की जानकारी ली। कलेक्टर ने दीन दयाल रसोई के प्रथम दिन भोजन व्यवस्था हेतु पांच हजार रूपये दान देने की घोषणा की। इसी तरह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, कार्यपालन यंत्री लोनिवि जीएस भल्लावी, महाप्रबंधक उद्योग विजय शुक्ला द्वारा एक दिन के भोजन हेतुु पंच हजार रूपये के दान की घोषणा की। मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढपाले ने बताया कि न्यू बस स्टेण्ड उमरिया में दीन दयाल अन्त्योदय रसोई का शुभारंभ प्रात: 11 बजे किया जाएगा।
रोजगार मेला आयोजन की तैयारियो की कलेक्टर ने की समीक्षा
उमरिया। आगामी 17 जनवरी को जिला मुख्यालय उमरिया स्थित रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय में आयोजित होने वाले रोजगार मेले की तैयारियों की कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा समीक्षा की गई। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि रोजगार मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। नगर क्षेत्रों मे होर्डिग्स लगाई जाए। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले मे अधिक से अधिक कंपनियों की सहभागिता सुनिश्चित करनें का प्रयास किया जाए। इन कंपनियों के अनुरूप युवाओ की योग्यता के अनुसार अधिक से अधिक युवाओं को भाग लेने हेतु प्रेरित किया जाए। विशेष कर आईटीआई से पूर्व से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके विद्यार्थियों को जिन्हें अभी रोजगार नही मिला है तथा कालेज के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया जाए। रोजगार मेला स्थल मे अलग-अलग कंपनियों की बैठक व्यवस्था अध्यापक कक्षों मे की जाए। कालेज के मैदान में बडी संख्या मे पंजीयन कक्ष बनाये जाये तथा काउंसलिंग एवं एनाउंसमेंट की व्यवस्था की जाए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी, प्राचार्य रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय एसएन सोधिया, महाप्रबंधक उद्योग विजय शुक्ला, प्राचार्य आईटीआई जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन एबी निगम, जिले के समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
aleimic 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=jeka19999.The-Expendables-2-In-Hindi-Free-Download-720p-croodein