पोकलेन मशीन समेत ट्रेलर पलटा, 2 की मौत
शव निकलने 12 घंटे चला पुलिस का रेस्क्यू
शहडोल । गोहपारू थाना क्षेत्र के सेमरा के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा रविवार की देर रात हुआ। ट्रेलर वाहन में पोकलेन लादी हुई थी जो कि बुढार से बिहार जा रहा था। गोहपारू थाना क्षेत्र के सेमरा पुलिया के पास अनियंत्रित होकर ट्रेलर वाहन पलट गया जिसमें चालक व परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना लगते ही गोहपारू थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई। 12 घंटा बीत जाने के बाद एक शव को बाहर निकाल लिया गया है। जानकारी के मुताबिक सूचना लगते ही गोहपारू पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर कटर मशीन एवं जेसीबी को मंगा कर ट्रेलर वाहन को उठाने के प्रयास में रात से ही लगी थी पर कामयाबी पुलिस को नहीं मिल पाई सोमवार की सुबह क्रेन को बुलवाया गया तब कहीं शव को वाहन से बाहर निकाला जा सका।
गोहपारू पुलिस की मदद करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद यातायात सूबेदार अभिनव राय आरक्षक मतीन खान आरक्षक धीरज यादव के साथ मौके पर पहुंच गए। क्रेन कटर एवं जेसीबी की मदद से मृतक के शव को बाहर निकाला गया। हादसे में चालक सुजीत यादव एवं हेल्पर अखिलेश यादव नीचे दब गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया था। ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 04 एम भी 5194 ट्रेलर मालिक सुभाष चंद्र का बताया जा रहा है।
Advertisements
Advertisements