पैराडाईज गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट 19 से

पैराडाईज गोल्ड कप क्रिकेट का टूर्नामेंट 19 से
उमरिया। अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता के 24वें सोपान का शुभारंभ 19 फरवरी को होगा। जिले की समाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद संस्था पैराडाइज क्लब के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व वर्षो की भांति प्रतियोगिता मे देश की कई नामी-गिरामी टीमे भाग ले रही हैं। जिनके कई खिलाड़ी रणजी एवं आईपीएल मैचों मे जलवा बिखेरते रहते हैं। सांथ ही प्रतियोगिता मे क्षेत्रीय टीमों की भी सहभागिता होगी। टूर्नामेंट टी-20 फार्मेट व अंतरराष्ट्रीय नियमों के आधार पर खेला जायेगा। इस दौरान कुछ दिन रोजाना दो मैच होंगे। पहला मैच सुबह 8.30 बजे जबकि दूसरा मैच 1 बजे दोपहर से प्रारंभ होगा।
जोरों पर तैयारियां
आयोजन समिति टूर्नामेंट की तैयारियों मे जुटी हुई है। इसके लिये स्टेडियम को सजाया जा रहा है। सांथ ही खिलाडिय़ों के रुकने के लिए लॉज एवं उनके भोजन हेतु मेस की व्यवस्था की जा रही है। बताया गया है कि टूर्नामेंट टर्फ विकेट पर होगा। जो कि विशेषज्ञों की राय से तैयार कराया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष श्री शर्मा ने जिले के खेलप्रेमी दर्शकों व आम नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर खेल का आनंद उठाने एवं खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है। साथ ही दर्शकों से कोविड-19 को ध्यान मे रखते हुए मास्क अनिवार्य रूप से लगाने तथा 2 गज की दूरी बना कर बैठने की सलाह दी गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *