पैराडाईज कप का पहला सेमीफायनल आज
क्वार्टर मुकाबले मे पंजाब को शिकस्त देकर हैदराबाद अंतिम चार मे पहुंचा
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
जिला मुख्यालय मे चल रही 26वीं अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का क्वार्टर फायनल जीत कर हैदराबाद ने अंतिम चार मे अपना स्थान पक्का कर लिया है। गुरूवार को उसने पंजाब को 159 रनो से करारी शिकस्त दी। 25 ओवर के इस मैच मे हैदराबाद के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। उनकी टीम ने निर्धारित ओवर मे 7 विकेट पर 248 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमे अक्षत रेड्डी ने 65 गेंदों पर 102 रन तथा सैफ ने 40 पर 54 रनो का महत्वपूर्ण योगदान था। पंजाब के गेंदबाज सुमित पाठक तथा सचिन चौधरी ने 3-3 विकेट प्राप्त किये। 249 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम का प्रदर्शन अपने ख्याति के अनुरूप नहीं रहा। उसकी पूरी टीम 17वें ओवर मे मात्र 90 रन बना कर आउट हो गई।
अक्षत को मैन ऑफ द मैच का खिताब
हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज अक्षत रेड्डी को इनके शानदार प्रदर्शन के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया। जिन्हे भूपेन्द्र सिंह चंदेल ने नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। मैच मे अंपायरिंग संदीप सतनामी और दीपक सिंह ने की। बादल सिंह गहरवार ने स्कोरर तथा कैंमेंट्री की भूमिका अरूण गुप्ता, संतोष विश्वकर्मा, श्याम बगडिय़ा और दीपम दर्दवंशी ने निभाई। इस अवसर पर टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष राकेश शर्मा, नीरज चंदानी, जग्गी करी, हिमांशु यादव, रवि वर्मा, रामलखन विश्वकर्मा, भूपेन्द्र सिंह सहित भारी तादाद मे दर्शक उपस्थित थे।
आज हैदराबाद-कटनी के बीच मुकाबला
दक्षिण की टीम हैदराबाद अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमी फायनल मे पहुंचने वाली चौथी टीम है। डीसीए कटनी, डबल्यूसीआर जबलपुर तथा डीसीए शहडोल पहले ही अंतिम चार मे अपना स्थान बना चुकी हैं। टूर्नामेंट का पहला सेमीफायनल आज प्रात: 11 बजे से हैदराबाद एवं डीएसीए कटनी के मध्य मैच खेला जाएगा। आयोजन समिति ने जिले के खेलप्रेमी दर्शकों से स्टेडियम पहुंच कर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने का अनुरोध किया है।