बांधवभूमि,उमरिया
जिले की सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद संस्था पैराडाइज क्लब द्वारा आयोजित अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज रविवार को स्थानीय अमर शहीद भगत सिंह स्टेडियम मे प्रात: 10 बजे से किया जायेगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए आयोजन समिति ने बताया कि उद्घाटन समारोह बांधवगढ़ विधानसभा के विधायक शिवनारायण सिंह के मुख्य अतिथ्य, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुजा पटेल की अध्यक्षता, कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी के विशिष्ट अतिथ्य तथा पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा गरिमामयी उपस्थिति मे संपन्न होगा। प्रतियोगिता का पहला मैच वीटीसीआर नागपुर (महाराष्ट्र) एवं छत्तीसगढ़ एकादश (छत्तीसगढ़) के मध्य होगा। सभी मैच 40- 40 ओवर्स के होंगे, जो टर्फ विकेट पर खेले जाएंगे। जिनमे अंतरराष्ट्रीय नियम लागू होंगे। जिले के समस्त खेल प्रेमी दर्शकों, अधिकारी, कर्मचारियों एवं युवाओं से शुभारंभ समारोह तथा मैचों मे साथियों सहित उपस्थित हो कर खेल का आनंद उठाने और खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन की अपील की गई है।
पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ कल
Advertisements
Advertisements