परिजनों ने पुलिस को सौंपी मृतक की चिट्ठी
शहडोल/सोनू खान। जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर स्थित जैतपुर के एक पेट्रोल पंप से शुक्रवार की रात ड्यूटी करके अपने घर जा रहे मैनेजर की रास्ते में तबीयत बिगड़ी और अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक धर्मदास कुशवाहा 55 साल निवासी बिरौड़ी जैतपुर के पेट्रोल पंप में मैनेजर की नौकरी करता था। शुक्रवार की रात में लगभग आठ बजे वह अपने घर जाने के लिए निकला। जैतपुर से दो किलोमीटर दूर रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ गई। रास्ते से निकल रहे लोगों ने धर्मदास कुशवाहा के बेटे को फोन करके तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद लड़का वहां आया और अपने पिता को लेकर जैतपुर अस्पताल पहुंचा। अस्पताल में डाक्टर नहीं थे। नर्सिंग स्टाफ शहडोल मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। लड़का अपने पिता को लेकर शहडोल निकला लेकिन पांच किलोमीटर आगे ही पहुंचा था कि रास्ते में मौत हो गई। इसके बाद फिर वापस जैतपुर अस्पताल आया और शव रखवा दिया। शनिवार की दोपहर एक बजे तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका था। जैतपुर अस्पताल में डाक्टर नहीं होने के कारण यह स्थिति बनी।
सुसाइड नोट की पुलिस कर रही जांच
शनिवार को सुबह मृतक के परिजनों ने पुलिस को एक सुसाइड नोट दिया है, जिसमें मृतक ने लिखा है कि रामभुवन कहार की पत्नी निवासी बिरौड़ी ने शराब में जहर मिलाकर पिला दिया है, अगर मुझे कुछ होता है तो उसकी जवाबदार दुईजी की होगी। सुसाइड नोट में 11 मार्च की तारीख भी डाली है। जैतपुर थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि मृतक के पास से किसी तरह का कोई नोट नहीं मिला है। परिजनों ने एक सुसाइड नोट दिया है, इसलिए मामला संदिग्ध है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा की मौत किन कारणों से हुई है। जैतपुर सरकारी अस्पताल में डाक्टर नहीं होने के कारण पोस्टमार्टम लेट हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा। उन्होंने बताया कि अभी मर्ग कायम किया गया है और मामले की विवेचना की जा रही है।
नाले में मिला 1 हफ्ते से लापता युवक का शव
शहडोल । जिले के केशवाही चौकी के टेटका के जंगल में 38 वर्षीय लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। चौकी प्रभारी सुंदरलाल तिवारी ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया है कि पिछले शनिवार को लाला बैगा उर्फ सुरेश उम्र 38 वर्ष घर से शाम 7 बजे किसी काम से निकला हुआ था। जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। जिसकी सूचना परिजनों ने चौकी को दी थी। सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लाला बैगा की तलाश पुलिस व परिजन कर रहे थे। शनिवार की सुबह परिजनों को पता लगा कि टेटका के जंगल में नाले में लाला बैगा का शव पड़ा है। परिजनों ने मौके पर जाकर पुष्टि की और मामले की जानकारी केशवाही पुलिस को दी सूचना लगते ही चौकी प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। परिजन हत्या की आशंका जता रहे थे जिस पर चौकी प्रभारी सुंदरलाल तिवारी ने शहडोल से डॉग स्कॉट बुलाकर मामले की बारीकी से जांच की एवं पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। चौकी प्रभारी श्री तिवारी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा
Advertisements
Advertisements