उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बसकुटा के जंगल मे कल एक युवक की पेड़ पर फांसी पर लटकता हुआ शव पाया गया है। मृतक का नाम हनुमंत गोड़ पिता रामबहादुर सिंह गोड़ 25 निवासी बसकुटा बताया गया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक शाम को खाना खा कर घर से निकला था परंतु रात मे वह वापस नही आया। जब सुबह उसका भाई जंगल की ओर निस्तार करने गया तो देखा कि उसका भाई का एक पेड़ पर फांसी पर लटक रहा है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लाश को पेड़ से उतार कर पीएम, पंचनामा आदि की कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
युवती से किया दुष्कर्म,अपराध दर्ज
बिरसिंहपुर पाली/ तपस गुप्ता। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम घुनघुटी मे एक युवती के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस मिली जानकारी के मुताबिक युवती कही जा रही थी, तभी रास्ते मे आरोपी अंधरूबैगा निवासी घुनघुटी उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म कर मौके से फरार हो गया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 341, 342, 376, का अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है।
ट्रेन की ठोकर से अज्ञात की मौत
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात करकेली डाउन लाइन के पास अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की ठोकर से मौत हो गई। जिसकी जानकारी रेलकर्मी गोरेलाल पिता बदरिया यादव 44 ने पुलिस मे दी। जिस पर पुलिस ने घटना स्थल पर पीएम आदि की कार्रवाई उपरांत शव अपने कब्जे मे लिया है। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर उक्त व्यक्ति की पहचान हेतु प्रयास कर रही है।