उमरिया। जिले के ताला चौकी अंतर्गत ताला गेट से सो मीटर की दूरी जंगल मे कल महावत का शव पेड़ पर फांसी पर लटकता हुआ पाया गया है। मृतक का नाम दयाराम बैगा पिता सिद्धू बैगा 54 वर्ष निवासी ताला बताया गया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व मे महावत के पद पर कार्यरत था। बताया गया है कि दयाराम कल खाना खा के घर से निकला था परंतु रात मे वह वापस नही आया। जब सुबह वनकर्मी जंगल की ओर निरिक्षण करने गये तो देखा कि दयाराम का शव पेंड़ पर लटक रहा है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लाश को पेड़ से उतार कर पीएम, पंचनामा आदि की कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
पेड़ पर लटकता मिला महावत का शव
Advertisements
Advertisements