पेड़ पर लटकता मिला संदीप का शव
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत जोहिला पेट्रोल पंप के समीप एक युवक का शव पेड़ पर लटकता हुआ पाये जाने से इलाके मे सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्यवाही प्रारंभ की। कुछ देर बाद मृतक की शिनाख्त संदीप कुमार पिता अशोक बैगा 17 वर्ष निवासी दैगवां खुर्द के रूप मे की गई। जो कि विगत 3-4 दिन से नदारत था। संदीप का शव 12 फरवरी की सुबह 8.30 बजे जोहिला पेट्रोल पंप एवं रेलवे लाईन के पास महुए के पेड़ पर लटकता हुआ मिला। पीएम के उपरांत संदीप का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना को लेकर क्षेत्र मे तरह-तरह की चर्चायें व्याप्त हैं। पुलिस का कहना है कि युवक की मौत किन कारणो से हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
किशोर के अपहरण का मामला दर्ज
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम कल्दा निवासी एक किशोर के अपहरण का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। घटना के बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक यह बालक 2 फरवरी से लापता था, जिसकी शिकायत थाने मे दी गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि कोई अज्ञात व्यक्ति इस मासूम बच्चे को बहला-फ ुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने इस मामले मे अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।