मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम ज्वालमुखी मानपुर के जंगल मे कल एक युवक की पेड़ पर फांसी पर लटकता हुआ शव पाया गया है। मृतक का नाम धीरेन्द्र पिता कामता साहू 20 निवासी बरबसपुर बताया गया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक शाम को खाना खा कर घर से निकला था परंतु रात मे वह वापस नही आया। जब सुबह गांव के लोगो जंगल गये तो उसका शव एक पेड़ पर फांसी पर लटक रहा है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लाश को पेड़ से उतार कर पीएम, पंचनामा आदि की कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
तालाब मे उतराता मिला वृद्ध का शव
बांधवभूमि, हुकूम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिछिया से लापता 80 वर्षीय वृद्ध का शव एक दिन बाद बरामद किया गया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक चैतूलाल पिता स्व.ढोली लाल धुर्वे निवासी बिछिया17 सितंबर दिन रविवार दोपहर 2 बजे खाना खा कर खेत जाने के कलये निकला था परंतु रात मे वह वापस नही आया। तभी से वृद्ध के परिजन लगातार उसकी तलाश मे जुटे हुए थे। जब कहीं पर भी उसका पता नहीं चला तो उन्होने इसकी सूचना नौरोजाबाद थाने मे की। जिस पर पुलिस द्वारा गुमशुदा का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गई। सोमवार को चैतू का शव ग्राम गांव के पास एक तालाब मे उतराता हुआ पाया गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकलवाया एवं पीएम आदि कार्यवाही के बाद उसे परिजनो को सौंप दिया।