पेड़ पर युवक ने लगाई फांसी
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उर्दना मे एक युवक ने महुआ के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक का नाम संजय पिता स्व. विक्रम बैगा 25 वर्ष निवासी उर्दना का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक संजय ने बीती रात अज्ञात कारणों के चलते खेरदाई मन्दिर के पास महुआ के पेड़ पर फांसी लगा लिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने पीएम आदि कार्रवाई उपरांत मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
रास्ते मे रोककर किया युवक पर हमला
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम सुखदास मे एक युवक का रास्ता रोककर कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजमणी पिता गोविन्द प्रसाद जयसवाल 35 साल निवासी सुखदास अपने खेत जा रहा था जैसे ही वह अरूण जयसवाल के घर के सामने पहुंचा ही था तभी रामरहीश जयसवाल अपने चार अन्य साथियों के साथ वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिया मे गिरी बाईक, चार युवक घायल
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छपड़ौर बेरियर के आगे छोटी पुलिया के मोड़ के पास हुई सड़क दुर्घटना मे चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया गया है कि शिवराज पिता प्यारे लाल कोल18 निवासी चितरांव, गुलाब दास पिता बैजनाथ कोल 25, रोहित पिता धनवंत कोल 22 एवं सुखसेन पिता प्रेमलाल कोल 20 तीनो निवासी ग्राम बघड़ो कल सायं 6 बजे बाईक पर चितरांव से छपड़ौर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान वे अनियंत्रित हो कर एक नाले मे जा गिरे। घटना के बाद घायलो को100 डायल मे सामुदायिक केन्द्र मानपुर मे भर्ती कराया गया है।