पेड की चपेट मे आने से महिला की मौत
बांधवभूमि, राजऋषि मिश्रा
चिल्हारी। स्थानीय इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम सुखदास मे पेड़ की चपेट मे आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका का नाम बिट्टी बाई पति जगदीश सिंह गोड़ 58 निवासी सुखदास बताया गया है। जानकारी के मुताबिक बिट्टी बाई सोमवार को अपने घर के बगल मे आम बीन रही थी। इसी दौरान अचानक तेज आंधी चलने लगी, और आम के पेड का एक हिस्सा उसके ऊपर गिर गया। इस घटना मे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। जानकारी मिलने पर आई पुलिस ने शव को पीएम हेतु रवाना किया। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।
ट्रक की ठोकर से दो मासूम घायल
बांधवभूमि, हूकुम सिंह,
नौरोजाबाद। शहर के नेशनल हाईवे पर स्टेशन के पास हुये सड़क हादसे मे दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के संबंध मे बताया गया है कि समीर पिता पूरन शाह 12 एवं रमन पिता चन्नी 7 दोनो निवासी कारगिल मोहल्ला नौरोजाबाद साइकिल पर कही जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 5832 ने उन्हे टक्कर मार दी। दुर्घटना मे दोनो बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गये। हादसे की सूचना पर नौरोजाबाद पुलिस ने घटनास्थल पर पंहुच कर हालात का जायजा लिया और घायलो को जिला अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। पुलिस ने ट्रक जब्त कर आरोपी चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।