शहडोल/सोनू खान। शहर के बीचो बीच यातायात थाने के सामने खड़ी दो बसों पर अचानक बुधवार शाम आग लग गई। नए यातायात थाने के सामने पेट्रोल पंप से महज 100 मीटर की दूरी पर गैरेज में खड़ी फिजा ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 09 एफए 5864 एवम हीराकुंड ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 18 पी 0577 मे बेल्डिंग वर्क्स का काम चल रहा था। इसी दौरान दोनों बसों पर भीषण आग लग गई । आग लगते ही आसपास में भगदड़ सी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर आनन-फानन पर पहुंची पुलिस व दमकल के वाहन ने आग पर काबू पाया है ।यातायात थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंची और दमकल के वाहन से पुलिस व दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया । लेकिन आग इतनी भीषण थी कि दोनों बसों को आग ने खाक कर दिया है ।जानकारी के मुताबिक हीराकुंड एवं फिजा ट्रेवल्स की बस गैरेज में रिपेयरिंग के लिए खड़ी थी ।जिसकी रिपेयरिंग की जा रही थी । जहां गैरेज है वहा से महज 100 मीटर की दूरी पर ही पेट्रोल टंकी है। ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ी अनहोनी नही हुई। कहने को तो मुख्यालय में यातायात डीएसपी तैनात हैं । लेकिन यह पद मात्र जिला पुलिस की शोभा बढ़ाने मात्र नजर आ रहा है। यातायात थाने के सामने ही पेट्रोल पंप के पास कि यह पूरी घटना है जहां दो बसों पर रिपेयरिंग की जा रही थी अचानक आग लग गई दमकल कर्मी समय पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया ।सवाल यह उठता है कि अगर आप पर काबू समय रहते ना पाया गया होता तो क्या पेट्रोल पंप होने की वजह से शहर में कोई बड़ी दुर्घटना होने की आशंका हो सकती थी।
फरार इनामी कबाड़ी पप्पू टोपी गिरफ्तार
शहडोल । धनपुरी का चर्चित और 10 हजार का इनामी कबाड़ी अफरोज उर्फ पप्पू टोपी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया। पप्पू टोपी के विरुद्ध धनपुरी पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था लेकिन उसके बाद से ही वह फरार चल रहा था। बीते दिनों अमरकंटक रोड स्थित कॉलरी की जमीन में अतिक्रमण कर बनाए गए उसके कबाड़ के ठीहे को प्रशासनिक अमले ने जेसीबी चलाकर ढहा दिया था। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 3 जनवरी को फरियादी अखिलेश्वर मिश्रा मिश्रा उम्र 54 साल निवासी वार्ड नंबर 7 अमराडंडी अमलाई थाना अमलाई हाल सहायक सुरक्षा उप निरीक्षक एस.ई.सी.एल धनपुरी ओ सी एम का रिपोर्ट किया कि 2 -3 जनवरी की दरमयानी रात धनपुरी ओ.सी.एम ड्रैगलाइन जाट की बाउंड्री बाल के अंदर घुसकर अज्ञात चोरों द्वारा ड्रग लाइन का पुरानी निकला हुआ सामान (पिनियन सॉफ्ट, कपलिंग, मोटर फाउंडेशन स्ट्रक्चर, क्रॉस, पुली) कीमत करीबन 1 लाख 60 हजार रुपए कीमत का सामान चोरी कर ले गए। रिपोर्ट पर थाना धनपुरी में धारा 457, 380, 382. के तहत मामला कायम किया गया था। वही 3 जनवरी को डायल 100 में सूचना प्राप्त हुई कि धनपुरी ओ.सी.एम. के आगे बंगवार बम्हौरी रोड में एक पिक अप वाहन ने मोटर साइकिल को एक्सीडेंट कर दिया है पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर देखा गया तो पिकअप वाहन में लोहे के मशीनरी पार्ट्स तथा 70 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब लोड जो जिस पर थाना धनपुरी में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया था। विवेचना के दौरान उक्त घटना में शामिल कबाड़ी पप्पू टोपी के छोटे भाई आरोपी फिरदौस व सूरज साहू को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि उक्त घटना में पप्पू टोपी उर्फ अफरोज भी शामिल था। मामले में आरोपी पप्पू टोपी उर्फ घटना दिनांक से फरार था। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार के इनाम की घोषणा की गई थी। पुलिस ने बताया कि उक्त फरार आरोपी को 2 फरवरी को साइडिंग रोड बुढार से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। उसके विरुद्ध थाना में करीबन आधा दर्जन मामले पहले से दर्ज है। आरोपी को उक्त दोनों मामले में गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही एस.डी.ओ.पी धनपुरी राघवेंद्र द्विवेदी के मार्गदर्शन और धनपुरी थाना प्रभारी निरीक्षक संजय जायसवाल के नेतृत्व में सउनि राजेंद्र तिवारी, प्रधान आरक्षक गजेंद्र सिंह, आरक्षक अजय सिंह, वीरेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements