पेट्रोल-डीजल व घरेलू गैसे के दामो मे बढ़ोत्तरी के विरोध मे कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन कल
उमरिया। पेट्रोल-डीजल व घरेलू गैसे के दामो मे लगातार की जा रही मूल्यवृद्धि के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कल 7 अक्टूबर 2021 को 11 बजे गांधी चौक उमरिया मे धरना-प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा जायेगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गोंटिया ने बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस पर 300 प्रतिशत से ज्यादा टेक्स वसूले जाने से इनके दाम अपने चरम पर पहुंच गये हैं। भाजपा की शोषणकारी नीति और लूट के चलते कांग्रेस शासन मे 400 रूपये मे मिलने वाले गैस सिलेण्डर के दाम 922 रूपये, 60 का पेट्रोल 113 और 50 वाला डीजल 103 रूपये लीटर हो गया है। इसकी वजह से रोजमर्रा जरूरत वाली सभी चीजों के दाम आसमान छूने लगे हैं। कांग्रेस का कहना है कि यूपीए सरकार के दौरान 10 पैसे की बढ़ोत्तरी होने से सड़कों पर उतरने वाले भाजपा के नेता इस मुद्दे पर मौन साधे तमाशा देख रहे हैं। भाजपा की इस लूटनीति के विरोध मे मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी, प्रदेश प्रभारी सचिव संजय कपूर जी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 7 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से गांधी चौक पर धरना-देकर ज्ञापन सौंपा जायेगा। कार्यक्रम मे मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह एवं जिला, ब्लाक व सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। समस्त कांग्रेसजनो से कार्यक्रम मे आवश्यक रूप से उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।