पेट्रोल-डीजल, घरेलू गैस मंहगा
घटती कमाई के बीच बढ़ती मंहगाई ने बढ़ाई जनता की मुसीबत
बांधवभूमि, उमरिया
पांच राज्यों के चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस के दामों मे वृद्धि का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। पेट्रोलियम कम्पनियों ने कल पेट्रोल के दामो मे एक सांथ 88 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल मे 82 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर दी। इससे पहले तक इनके दामो मे 15 से 20 पैसे की वृद्धि की जाती थी। इस तरह से जिला मुख्यालय मे पेट्रोल की कीमतें अब 109 रूपये 61 पैसे तथा डीजल 93 रूपये 09 पैसे हो गया है। इसी तरह घरेलू गैस के दामो मे 49 रूपये की भारी बढ़ोत्तरी होने से सिलेण्डर का मूल्य 972 रूपये 50 पैसे हो गया है। घटती कमाई और बढ़ती मंहगाई के बीच पेट्रोल, डीजल और गैस के दामो मे हो रही बढ़ोत्तरी से आम-जनजीवन की मुसीबतें चरम पर पहुंचना तय है। यह दौर कहां रूकेगा, इसका भी कोई ठिकाना नहीं है।
साढ़े चार महीने खामोश रही कीमतें
केन्द्र और राज्य सरकारों का हमेशा यह कहना होता है कि पेट्रोल, डीजल और कुकिंग गैस की कीमतें कम्पनी तथा वैश्विक बाजार की चाल पर निर्भर करती हैं। लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि जैसे ही कोई चुनाव आता है, पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हो जाते हैं। पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान भी पेट्रोलियम के दामो से कोई छेडख़ानी नहीं की गई परंतु चुनाव निपटते ही मूल्यवृद्धि का सिलसिला फिर शुरू हो गया। गत वर्ष उप चुनावों मे सत्तासीन भाजपा को अपेक्षानुरूप सफलता नहीं मिलने पर पहली बार डीजल और पेट्रोल के दामो मे कमी की गई थी।
नहीं मिलता दाम गिरने का फायदा
सरकार चाहे कुछ भी कहे पर अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे दाम गिरने का फायदा जनता को कभी नहीं मिला। बीते साल जब कू्रड आयल की कीमतें गिर कर महज 20 और 30 डॉलर प्रति बैरल पर जा पहुंची थी तब केन्द्र और राज्य द्वारा एक्साईज तथा सेस बढ़ा कर अरबों रूपये मुनाफा कमा लिया। फिर जब दाम बढऩे शुरू हुए तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें धीरे-धीरे करके 40 से 50 रूपये प्रति लीटर बढ़ा दी गई। आज भी पेट्रोल और डीजल के दामो मे आधे से अधिक राशि टेक्स के रूप मे ली जा रही है।
यह है टेक्स का हाल (कीमतें उमरिया मे)
पेट्रोल – 109.61 प्रति लीटर
वेट टेक्स – 22.61 प्रति लीटर
अतिरिक्त वेट – 02.50 प्रति लीटर
सेस – 01.08 प्रति लीटर
केन्द्रीय कर – 27.90 प्रति लीटर
डीजल – 93.09 प्रति लीटर
वेट टेक्स – 13.92 प्रति लीटर
अतिरिक्त वेट – 01.50 प्रति लीटर
सेस – 00.92 प्रति लीटर
केन्द्रीय कर – 21.80 प्रति लीटर