पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उतरेगा राफेल

 14 नवंबर को लोकार्पण समारोह में होगा एयर-शो, बनाया गया है 3.2 किलोमीटर लंबा रन-वे
लखनऊ ।
लखनऊ-गाजीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 14 नवंबर को लडाकू विमान राफेल उतरेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण होने के साथ ही एक्सप्रेस-वे पर बने रन-वे पर भारतीय वायु सेना के लडाकू विमान एयर-शो के जरिये भारतीय की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करेंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सुल्तानपुर में कुरेभार गांव के नजदीक 3.2 किलोमीटर लंबा रन-वे बनाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को योगी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात प्रदेश की जनता को देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में होने वाले समारोह में वायु सेना की ओर से रन-वे पर एयर-शो भी किया जाएगा। आकाश से लडाकू विमान तेज रफ्तार से एक्सप्रेस-वे के रन-वे पर उतरकर फिर वहां से उड़ान भरेंगे। सूत्रों के मुताबिक वायु सेना की ओर से पहली बार लड़ाकू विमान राफेल को एक्सप्रेस-वे के रन-वे पर उतारा जाएगा। इसके जरिये सरकार प्रदेश के विकास के साथ भारत की बढ़ी सैन्य शक्ति का संदेश देने की कोशिश करेगी। राफेल के साथ सेना के अन्य लड़ाकू विमानों का एक्सप्रेस-वे पर उतरना सुल्तानपुर की जनता के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी ने बताया कि एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण समारोह में एयर-शो होगा।

राफेल की खासियत
2130 किमी/घंटा अधिकतम स्पीड
3700 किमी. तक मारक क्षमता
24,500 किलो भार उठाकर ले जाने में सक्षम बहुत ऊंचाई वाले एयरबेस से भी उड़ान भरने की क्षमता है। लेह जैसी जगहों और काफी ठंडे मौसम में भी तेजी से काम कर सकता है। 4.5 जनरेशन के दो इंजन है। इसे हर तरह के मिशन में भेजा जा सकता है। परमाणु आयुध का इस्तेमाल करने में सक्षम है। यह हवा से हवा में और हवा से जमीन पर हमले कर सकता है। अफगानिस्तान और लीबिया में अपनी ताकत का प्रदर्शन कर चुका है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *