पूर्व सांसद ज्ञान सिंह, विधायक शिवनारायण सिंह ने दी बधाई
बांधवभूमि, उमरिया
भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद ज्ञान सिंह एवं बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। पूर्व सांसद श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर हम सब मिल कर देश को सशक्त और समृद्ध बनाने का संकल्प लें। उन्होने नागरिकों से अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने-अपने घरों मे तिरंगा फहराने की अपील करते हुए राष्ट्र के नवनिर्माण मे सहभागी बनने का आग्रह किया है।