पूर्णाहुति के सांथ संपन्न हुआ गायत्री महायज्ञ

विश्व शांति और सद्भाव के निमित्त हुई वेदमाता की पूजा-अर्चना
बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय के रेल्वे स्टेशन ग्राउण्ड मे विगत 11 जनवरी 2023 से चल रहा 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर संपन्न हो गया। पूर्णाहुति के उपरांत इस महान धार्मिक आयोजन मे अपना योगदान देने वाले नागरिकों, महिलाओं तथा बच्चों को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि यह भव्य कार्यक्रम युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन मे गायत्री परिवार ट्रस्ट उमरिया द्वारा आयोजित किया गया। चार दिनो तक चले गायत्री महायज्ञ के दौरान सत्संग प्रवचन, गुरु दक्षिणा, पूजन भंडारा, यज्ञोपवीत संस्कार आदि विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमे हजारों की संख्या मे श्रद्धालुओं ने उपस्थित रह कर हिस्सा लिया और विश्व कल्याण के निमित्त हवन कुण्ड मे आहुतियां दीं। समापन अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, युवा नेता एवं पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी उदयप्रताप सिंह आदि कई प्रतिष्ठित नागरिकों ने भी यज्ञ स्थल पर पहुंच कर वेदमाता गायत्री की पूजा अर्चना की।
उमड़ा जनसमुदाय
यज्ञ मे पूर्णाहुति देने बड़ी संख्या मे जनसमुदाय उमड़ पड़ा। आयोजन मे मुख्य ट्रस्टी और जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश प्रताप सिंह, बीबी सिंह, वीपी सिंह, प्रशांत दीक्षित, रमेश सोनी, समाजसेवी कीर्ति कुमार सोनी, मथुरा प्रसाद जयसवाल, मूरत ध्वज सिंह, इंद्रदेव सिंह, रामकुमार राय, आनंद बहादुर सिंह, श्रीमती सुमित्रा विश्वास, बसंत कुमार वर्मा, दयाराम कुशवाहा, शोभा पाल, चंद्रभान सिंह, दीपक दर्दवंशी, श्रीमती जानकी सिंह, कुमारी किरण तोमर, श्रीमती सोमवती रजक, शिव प्रसाद विश्वकर्मा सहित संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिकों, महिलाओं, युवाओं का विशेष योगदान था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *