पूजे गये देवशिल्पी, आज प्रथम पूज्य की विदाई
अनंत चतुर्दशी पर पूजा-अर्चना के बाद होगा गणपति का विसर्जन
उमरिया। जिले भर मे शनिवार को देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों मे शिल्पदेवता व उनके औजारों की पूजा हुई। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर शहर मे विभिन्न स्थानों पर धार्मिक आयोजन किये गये। कहीं-कहीं पर भजन-कीर्तन भी हुए। मान्यता है कि इस दिन भगवान विश्वकर्मा और मशीनों की पूजा करने से काम मे और तरक्की मिलती है। कल सुबह से ही नगर के कार, बाईक और भवन निर्माण संस्थानों मे विश्वकर्मा पूजन की तैयारी शुरू हो गई थी। विभिन्न छोटे और बड़े दुकानों मे आयोजित पूजन कार्यक्रमो मे कंपनी के कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिले के रेलवे वर्कशॉप, सेक्शन इंजीनियर कार्यालय, विद्युत विभाग, कोयला खदानो, वाहनो के वर्कशॉप सहित कई स्थानो पर विधि विधानपूर्वक भगवान विश्वकर्मा की आराधना की गई।
पंडालों से रवाना होगा बप्पा का रथ
भगवान विश्वकर्मा जी के बाद आज प्रथम पूज्य भगवान गणपति को भावभीनी विदाई दी जायेगी। उल्लेखनीय है कि विगत 10 सितंबर को चतुर्थी पर गणपति बप्पा की स्थापना की गई थी। इस दौरान बड़े ही श्रद्धाभाव से उनका पूजन किया गया। आज पंडालों मे हवन-पूजन के बाद भगवान को वाहनो मे बने रथों पर सवार कर विसर्जन स्थल पर ले जाया जायेगा। कोविड संक्रमण को देखते हुए जिले मे जुलूस और चल समारोहों पर रोक लगाई गई है। सांथ ही विसर्जन कार्यक्रम मे सिर्फ 10 लोगों को रहने की अनुमति दी गई है।
नगर पालिका ने किये इंतजाम
भगवान गणपति का विसर्जन सुविधाजनक तथा व्यवस्थित तरीके से कराने के लिये नगर पालिका परिषद उमरिया द्वारा माकूल इंतजाम किये गये हैं। सीएमओ शशिकपूर गडपाले ने बताया कि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार उमरार नदी के खलेसर घाट के पास एवं फिल्टर प्लांट के समीप दो कुण्ड बनाये गये हैं, जिनमे स्वच्छ जल भरा जायेगा। विसर्जन स्थलों के संबंध मे नगर पालिका द्वारा सर्व साधारण को मुनादी कर जानकारी दी जा रही है।
थाना प्रभारी के नेतृत्व मे निकला फ्लैगमार्च
अनंत चतुर्दशी को भागवान गणेश जी का विसर्जन कार्यक्रम शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पुलिस ने जिले भर मे सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। इसी तारतम्य मे एसपी रेखा सिंह के निर्देशानुसार थाना कोतवाली पुलिस द्वारा टीआई सुंदरेश मरावी के मार्गदर्शन मे फ्लैग मार्च एवं पैदल भ्रमण किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या मे पुलिस बल मौजूद रहा।
पूजे गये देवशिल्पी, आज प्रथम पूज्य की विदाई
Advertisements
Advertisements