जिले के मंदिरों मे हुआ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
बांधवभूमि, उमरिया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उज्जैन स्थित श्री महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के मंदिरों मे किया गया। इसके लिये वहां विशेष व्यवस्थायें की गई थी। देवालयो को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। सांथ ही एलईडी टीवी लगाये गये। इस मौके पर बड़ी संख्या मे पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखा तथा उनका उद्बोधन सुना। नगर के सागरेश्वर मंदिर मे कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव तथा श्रद्धालुओं द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर विष्णु दिवेदी व उनके दल द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम मे शंभू खट्टर, ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार, विनय मिश्रा, तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, संजय तिवारी, मंदिर के पुजारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मानपुर मे हुआ आयोजन
उज्जैन मे महाकाल मंदिर परिसर के विस्तार तथा भव्य निर्माण के लोकार्पण कार्यक्रम का मानपुर स्थित हनुमान मंदिर मे लाईव प्रसारण किया गया। शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह के निर्देशानुसार मंदिर मे विशेष व्यवस्था की गई थी। इससे पूर्व सायं 4.30 बजे से मंदिर प्रांगण मे रामायण पाठ किया गया। कार्यक्रम मे मुकेश तिवारी, रामाभिलाष त्रिपाठी, सुरेश तिवारी, श्रवण साहू का विशेष योगदान था। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नागेंद्र पटेल, जिला महामंत्री अरुण चतुर्वेदी, रमेश मिश्रा, पिंटू साहू, विजय गौतम, राजा दिवाकर मिश्रा, शिव नारायण तिवारी, राम प्रकाश गौतम, राजेंद्र सिंह, सुखेंद उरमलिया, हरीश विश्वकर्मा आदि नागरिक मौजूद थे।
शिवधाम चंदिया मे देखा गया कार्यक्रम
चंदिया के प्रसिद्ध शिव धाम परिसर मे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर भक्तों ने भजन संध्या का आयोजन किया। कार्यक्रम मे भाजपा नेता मिथिलेश मिश्रा, आसुुतोष अग्रवाल, अरविंद चतुर्वेदी,चंद्रप्रकाश द्विवेदी, राम नारायण पयासी, मण्डल अध्यक्ष पंकज तिवारी, पुरुषोत्तम कोल कंजा, मण्डल उपाध्यक्ष भूपेंद्र द्विवेदी, प्रमोद साहू, विजय द्विवेदी, तहसीलदार विन्द्रेश पांडे, पार्षद गुरुदयाल रजक, मोतीलाल कोरी सहित नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी व श्रद्धालु उपस्थित थे।
पूजा-अर्चना कर देखा महाकाल लोक का लोकार्पण
Advertisements
Advertisements