दो जालसाज पकड़ाए, पूछताछ मे जुटी पुलिस
बांधवभूमि, सोनू खान
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। सूनसान सड़क से गुजर रहे एक बाइक सवार युवक को दो जालसाजों ने अपने आप को पुलिस कर्मी बताते हुए डरा धमकाकर न केवल उससे पैसे छीने बल्कि उसकी बाइक से पेट्रोल भी निकाल लिए। किसी तरह युवक उनके चंगुल से भागने में सफल रहा। उक्त घटना जिले के झींक बिजुरी चौकी अंतर्गत ग्राम सेजहाई कोलमी मार्ग पर बीती रात्रि 8 बजे घटित हुई। घटना के इसकी शिकायत पीड़ित युवक द्वारा संबंधित झींकबिजुरी चौकी में दर्ज कराई गई । जानकारी के अनुसार केदार सिंह 32 वर्ष निवासी ग्राम सेजहाई ने पुलिस से शिकायत करते हुए केदार सिंह ने बताया है कि वह बीते रात्रि अनूपपुर जिले के राजनगर से तकरीबन शाम 8 बजे बाइक से अपने घर आ रहा था। तभी कोलमी मार्ग के पास अचानक ऑफिस से फोन आने की वजह से वह सूनसान सड़क पर घनघोर जंगल के बीच अपनी बाइक खड़ी कर फोन में बात करने लगा। पीछे से पल्सर मोटरसाइकिल में सवार होकर दो युवक वहां पहुंचे और उससे नाम पता पूछने लगे। पल्सर से आए दोनों व्यक्तियो में से एक ने अपना परिचय दर्शिला चौकी प्रभारी और दूसरे ने अपना परिचय चौकी आरक्षक के रूप में बताया। दोनों बदमाश युवकों ने अपने आप को पुलिस वाला बताकर मुझे डराने धमकाने लगे और कहा कि कुछ देर पहले ही चेकिंग के दौरान हमने गांजा पकड़ा है । पल्सर बाइक भी उन्हीं गांजे के आरोपियो से हमने जप्त की है। तुम भी हमे संदेही लग रहे हो। तुम्हें चौकी चलना पड़ेगा। इसके बाद बाइक सवार केदार सिंह उनकी बातों से घबरा गया। पल्सर सवार एक तथा कथित व्यक्ति जो अपने को पुलिस आरक्षक बताजे रहा था ,वह पीड़ित युवक केदार सिंह की बाइक ले लिया और स्वयं बाइक चलाने लगा।जबकिं केदार को पीछे बैठा लिया कुछ दूर जाने के बाद दोनों ने बीच उसने बाइक को बीच रास्ते मे खड़ा कर दिया। और बाइक सवार युवक से पैसे छीन लिए। इतना ही नही पीड़ित युवक की बाइक से बोतल में पेट्रोल निकाला और अपनी पल्सर में भरने लगे। तभी मौके का फायदा उठाकर केदार वहां से भाग खड़ा हुआ। जहां से वह सीधे झींकबिजुरी चौकी पहुँचा और पुलिस को सारा घटनाक्रम बताया।
रात्रि में ही सक्रिय हुई पुलिस
झींक बिजुरी चौकी प्रभारी श्याम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि बुधवार की रात उनके पास केदार सिंह नामक युवक पहुंचा था जिसने लिखित शिकायत दी थी दो लोग अपने आप को पुलिसकर्मी बता रहे थे जिसमे एक आरोपी अपने आपको दर्शिला चौकी प्रभारी व दूसरा अपने को आरक्षक बता रहा था। जिसके बाद मैंने दर्शिला चौकी प्रभारी से तुरंत बात की और सत्यता का पता लगाया । जिस पर दर्शिला चौकी प्रभारी ने उक्त घटना से अनभिज्ञता जाहिर की। इसके बाद झींकबिजुरी चौकी पुलिस हरकत में आई और दोनों संदेही युवकों को रात्रि में ही पकड़ लिया गया । आरोपियो को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ।चौकी प्रभारी का कहना है कि जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।
Advertisements
Advertisements