पुलिस ने विसर्जन स्थल में ड्रोन कैमरे से रखी निगरानी

पुलिस ने विसर्जन स्थल में ड्रोन कैमरे से रखी निगरानी
शहडोल/सोनू खान। विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की प्रतिमा के विसर्जन के साथ ही 10 दिनों का गणेश उत्सव शुक्रवार को संपन्न हो गया। नगर की मुड़ना और सोन सहित कई अन्य नदियों में प्रतिमा का विसर्जन किया गया। श्रद्धालु गाजे-बजे के साथ प्रतिमा को लेकर विसर्जन स्थल तक पहुंचे। विसर्जन स्थलों पर पुलिस बल मुस्तैद था और विसर्जन स्थल पर ड्रोन कैमरों से विशेष निगरानी रखी जा रही थी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एक दिन पूर्व ही निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए थे। इसी के अनुसार पुलिस द्वारा पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध किये गए थे। वर्षा ऋतु के दौरान नदी-तालाबों में जल स्तर की वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए होमगार्ड एवं गोताखोर टीम भी तैनात थी। पेट्रोलिंग मोबाईल द्वारा जिले के संवेदनशील ईलाकों में विशेष सतर्कता थी।
नशीले कफ सीरप के साथ युवक गिरफ्तार
शहडोल। कोतवाली पुलिस ने नशीली कफ सिरप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ईश्वर प्रजापति नामक व्यक्ति शहडोल में मछली मार्केट के पास एक बैग में नशीली कप सिरप रखे अवैध रूप बिक्री के लिए ग्राहक के इंतजार में बैठा है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन में मछली बाजार के पास रेड कार्यवाही की जाने पर ईश्वर प्रजापति उम्र 34 वर्ष निवासी गोबरी पाठ थाना कोटा जिला बिलासपुर के कब्जे से एक झोले में 50 नग कप सिरप जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ईश्वर प्रजापति के विरुद्ध धारा 8/21, 21 सी एन डी पी एस एवं 5/13 ड्रग कंट्रोल अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ईश्वर प्रजापति को न्यायालय पेश कर रिमांड प्राप्त कर जिला जेल शहडोल में दाखिल किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली प्रभारी संजय जायसवाल, एस.आई. आशीष झारिया, सउनि० कामता प्रसाद पयासी, प्रआर० सुनील शर्मा, गेंद सिंह, आरक्षक रामराज लोधी, मंटू कुमार यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *