पुलिस ने ली बदमाशों की खोज-खबर

पुलिस ने ली बदमाशों की खोज-खबर
एसपी की विशेष पहल:अनुविभागीय अधिकारी के नेतृत्व हुई कॉम्बिंग गश्त
बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर एसडीओपी जितेन्द्र सिंह जाट के नेतृत्व मे बीती रात कांबिंग गस्त शुरू की गई। इस दौरान पुलिस टीम ने नगर के रेलवे स्टेशन, प्रकाश चौराहा, बस स्टैंड, पाली प्रोजेक्ट, रानी मोहल्ला सहित विभिन्न वार्डो मे पहुंच सघन जांच की। सांथ ही आने जाने वाले वाहनो को रोक कर उनसे आवश्यक पूंछतांछ की गई। बताया गया है कि पुलिस ने आगामी दीपावली के त्यौहार को देखते हुए यह कवायद शुरू की है। त्यौहार पर शांति बनाए रखने के लिए निगरानी गुंडा, बदमाश, फरार वारंटी सहित आपराधिक छवि के लोगों की खोज खबर ली जा रही है। पाली मे गश्त के दौरान पुलिस ने 15 निगरानी और 25 गुंडा बदमाशों को आपराधिक व असामाजिक कार्यों से दूर रहने की हिदायत दी तथा अपराध करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस विभाग शीतल तिवारी, कमलेश अहिरवार, सूर्यपाल सिंह, दिलीप सिंह, राणवीर शेखहिर, धर्मेंद्र मिश्रा, नगर सुरक्षा समिति के हिमांशु तिवारी, नमन गुप्ता, राहुल चंद्रवंशी, पीयूष सिंह आदि की भूमिका उल्लेखनीय रही।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *