शहडोल । विगत दिनों कोतवाली व सोहागपुर क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी हो रही थी जिसकी तलाश की जा रही थी मोटर साइकिल चोर पकडने के लिऐ थाना प्रभारी ने टीम बनाई। जिसमे ए एस आई रामनारायण पाण्डेय, प्रधान आरक्षक विपिन बागरी, आरक्षक अमर सिंह एवं चालक सुनील शर्मा ने लगातार प्रयास कर आरोपियों के कब्जे से 4 मोटर साइकिल बरामद किया। जिनके पास से बाइक बरामद की गई है उनमें विनोद यादव पिता प्रेमलाल यादव 24 वर्ष निवासी कोनी सोहागपुर शहडोल से 3 मोटर साइकिल बरामद हुई तथा दीपक वर्मा पिता रामदास वर्मा 26 वर्ष निवासी वार्ड नं 6 गैस गोदाम के पास शहडोल के पास से 1 मोटर साइकिल बरामद हुई है। बताया गया है कि बहुत दिनों से चोरी कर रहे हैं और कई बार चोरी के मामले मे जेल भी जा चुके हैं। दोनो आदतन चोर हैं। बताया गया है कि सोहागपुर क्षेत्र से भी एक मोटर साइकिल चोरी किया है जिसका अपराध दर्ज है।
Related Posts
कटनी मे बिक रही उमरिया की खाद
- RAJESH SHARMA
- November 18, 2022
- 0
पं. सूर्यप्रकाश की धर्मपत्नि के निधन पर कांग्रेस ने जताया शोक
- RAJESH SHARMA
- August 23, 2020
- 0
एसडीएम ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण
- RAJESH SHARMA
- November 25, 2022
- 0