बरमानी मे मिला था शव, दो आरोपियों की तलाश जारी
बांधवभूमि, उमरिया
जिले की सिविल लाईन चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम टिकुरा कठई के पास विगत दिनो संदिग्ध अवस्था मे पाये गये युवक के शव मामले मे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके नाम गोवारी पिता रंभू यादव 52 एवं अनिल यादव पिता गोवारी बताये गये हैं। हत्या के दो अन्य आरोपी रमेश यादव तथा राम भईया यादव पिता गोवारी अभी भी फरार हैं। जिनकी पतासाजी की जा रही है। बताया गया है कि कैलाश पिता छोटेलाल कुशवाहा 28 निवासी चंदिया अपने गृहग्राम के अस्पताल चौक मे छोटा-मोटा व्यापार करता था। मई माह की 2 तारीख को उसका विवाह होना था। जिसकी तैयारी मे पूरा परिवार जुटा हुआ था। इसी बीच ग्राम लोरहा स्थित खालेकठई निवासी गोवारी यादव एवं उसके तीन बेटों ने मिलकर टंगिया से उसकी जान ले ली। दूसरे दिन खून से लथपथ मृतक का शव बरमानी के जंगल मे मिला था। घटना के बाद से ही पुलिस इस मामले की जांच मे जुटी हुई थी। महज 48 घण्टे के भीतर ही मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया गया। मंगलवार को दोनो आरोपी न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिये गये। इस जघन्य काण्ड का कारण प्रेम संबंध बताये गये है।
पुलिस ने पकड़े कैलाश के हत्यारे
Advertisements
Advertisements