पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली

पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन, एसडीओपी जितेन्द्र जाट के निर्देश तथा थाना प्रभारी डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व मे पुलिस द्वारा स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान लोगों को मास्क लगाने की अपील की गई। सांथ ही सघन जांच करते हुए हेलमेट, लायसेंस और वाहन के सामने एवं पीछे नंबर प्लेट लगाने के संबंध मे हिदायत दी। अभियान के मौके पर अधिकारियों ने सड़क किनारे जमघट लगा कर खड़े मनचलों से भी पूंछताछ कर उन्हे चेतावनी दी। वहीं सड़कों पर ठेला लगा कर आवागमन बाधित करने वालों को कड़ी फटकार लगाई। पुलिस की संयुक्त टीम नगर का भ्रमण करते हुए पीपल चौक पहुंची। जहां लोगो को मार्च की जानकारी देते हुए रैली का समापन किया गया। इस अवसर पर एसडीओपी जितेंद्र जाट, नौरोजाबाद थाना प्रभारी डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक एचबी सिंह, अशोक धुर्वे, राम चक्रवाह, एसआई गर्ग, उमेश सिंह, राम सिंह, रतन कुमार टंडेलकर, मोहित चौहान, कनक पांडेय, देवी सिंह, रांची, अंजनी मिश्रा, पत्रकार हुकुम सिंह, नरेंद्र कुशवाहा आदि उपस्थित थे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *