पुलिस ने दबोचे फरार स्थाई वारंटी
बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी नागेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन मे नौरोजाबाद पुलिस द्वारा 8 व 5 साल पुराने प्रकरणों मे साल भर से फरार स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के मुताबिक न्यायालयीन प्रकरणो के स्थाई वारंंटी जगधारी पिता सुखसेन बैगा निवासी सिंहपमर थाना नौरोजाबाद एवं श्रीनाथ बैगा पिता लच्छू बैगा निवासी ग्राम उमरपानी लगातार गिरफ्तारी से बचने के लिये छिपते फिर रहे थे। पुलिस काफी दिनो से इन वारंटियो की तलाश मे जुटी हुई थी। अंतत: दोनो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश कर दिया गया है। इस कार्यवाही मे प्रधान आरक्षक कामता सिंह एवं जयभान सिंह का सराहनीय योगदान था।
पुलिस ने 9 जगह दबिश देकर जब्त किया अवैध शराब का जखीरा
बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन मे अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से जारी अभियान के तहत जिले मे कई जगह कार्यवाही की गई है। बताया गया है कि इस दौरान आरोपियों के विरूद्ध 9 प्रकरण दर्ज कर उनके कब्जे से 47 लीटर महुआ, 41 पाव देशी प्लेन, 21 बाटल बियर एवं 12 पाव अग्रेजी अवैध शराब जप्त की गई। इनमे थाना कोतवाली द्वारा 3 स्थानों से 24 लीटर महुआ शराब, मानपुर मे 2 स्थानो से 6 लीटर महुआ शराब, 21 बाटल बियर व 12 पाव अंग्रेजी शराब, थाना चंदिया एक स्थान से 6 लीटर महुआ शराब, नौरोजाबाद मे 2 स्थानो से 6 लीटर महुआ शराब एवं 20 पाव देशी प्लेन, थाना इंदवार मे एक स्थान पर रेड कार्यवाही कर 5 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है।