पुलिस ने अब तक पकड़े 97 फरार वारंटी
बांधवभूमि, उमरिया
आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था को चुस्त बनाये रखने के मकसद से पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले मे असमाजिक तत्वों के सांथ ही फरार स्थाई वारंटियों की धरपकड़ भी लगातार जारी है। इस तारतम्य मे माह अगस्त से अभी तक कुल 97 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। जानकारी के अनुसार जिले के उमरिया एवं पाली के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन मे समस्त थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा लंबित प्रकरणो के निकाल तथा फरार आरोपियों, वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु ठोस कार्यवाही की जा रही है। बताया गया है कि पुलिस की कई टीमे वारंटियों की धरपकड हेतु उमरिया एवं अन्य जिलों मे डेरा डाले हुए हैं। अब तक पकड़े गये वारंटी 20 वर्ष से अधिक पुराने प्रकरणो के आरोपी हैं।