गोरतरा पेट्रोल पंप के पास छापा मारकर की कार्यवाही
शहडोल । पुलिस ने एक सूचना के आधार पर दबिश देकर दो वाहनों से लाखों रुपए का कबाड़ बरामद किया है। आरोपी नामी कबाड़ी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि गोरतरा स्थित पेट्रोल पंप के पास कुछ व्यक्ति अवैध कबाड़ लोड कर विक्रय हेतु ले जाने वाले हैं। सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु पुलिस त्वरित रूप से सक्रिय हुई। थाना कोतवाली से पुलिस की एक टीम मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान पर गोरतरा स्थित पेट्रोल पंप के पीछे पहुंची। जहॉ पुलिस कोमुन्ना शराफ ट्रक में लोडेड कबाड़ के साथ मिला। ट्रक क्र. एमपी 21 जीए 5235 टाटा 409 कबाड़ से लोड था जिसमें वह पॉलीथिन लगा रहा था जिनके पास से उक्त कबाड़ के संबंध में किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस द्वारा आरोपी मुन्ना उर्फ यादवेन्द्र शराफ उम्र 55 वर्ष पिता रामकुमार शराफ निवासी गोरतरा से प्रारंभिक पूछताछ की गई जिसके आधार पर उक्त ट्रक
के चालक प्रकाश चक्रवर्ती उर्फ धौरी उम्र 34 वर्ष निवासी कुम्हार मोहल्ला माधवनगर जिला कटनी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है।
ट्रक में पीतल का सामान, ट्रेक्टर इंजन के पार्ट्स, मोटर सायकिल आदि के पार्ट्स मिले हैं। पूछताछ के दौरान इन्होंने बताया कि ये उक्त कबाड़ को रहीम कबाड़ी निवासी सोहागपुर के यहाँ ले जा रहे थे। इससे पूर्व भी ये लगभग 30 किलो पीतल का सामान, 6 रेडियटर, 4 मोटर सायकिल और इंजन के पार्ट्स समेत अन्य सामान ले जाकर रहीम कबाड़ी व अनीश कबाड़ी को बेच चुका था। पुलिस द्वारा रहीम कबाड़ी के सोहागपुर स्थित कबाड़ ठीहे पर दबिश देकर तलाशी लिये जाने पर वहां से कई वाहनों के कटे इंजन, रेडियेटर, पीतल धातु व अन्य लोहे का चोरी का सामान जप्त किया गया। अन्य आरोपी अनीश के कबाड़ ठीहे पर जाने पर उसका बाड़ा व घर पर ताला लगा मिला तथा आरोपी रहीम व अनीश कबाड़ी घर पर नहीं मिल सके जिनकी तलाश जारी है। पुलिस द्वारा आरोपी मुन्ना शराफ, प्रकाश चक्रवर्ती, रहीम एवं अनीश कबाड़ी के विरूद्ध इस्तगासा धारा 41(1-4) जाफौ, 379 भादवि कायम कर कुल 2 लाख 15 हजार रूपये का कबाड़ एवं 4 लाख रूपये कीमती ट्रक जप्त कर विवेचना की जा रही है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रत्नांबर शुक्ल थाना प्रभारी कोतवाली के साथ सउनि राकेश बागरी, सउनि विपिन बागरी, प्रआर अरविंद, प्र0आर0 सोनी नामदेव, आर0 आशाराम आदि की मुख्य भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements