नाबालिग से छेडख़ानी पर मामला दर्ज
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम कौडिया मे किशोरी के सांथ छेडख़ानी करने पर पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी बिट्टू श्रीवास्तव गांव की 16 वर्षीय बच्ची के घर मे घुस कर उसके सांथ दुराचार की नियत से छेडख़ानी करने लगा। बच्ची द्वारा चीखने-चिल्लाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354ख, 354ख, 354घ, 342, 323, 506, 34 ताहि व 7/8, 11/12 पाक्सो एक्ट के तहत मामला कायम किया गया है।
पंद्रह वर्षीय बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज
उमरिया। मानपुर जनपद क्षेत्र के लंका टोला निवासी एक 15 वर्षीय मासूम बच्चे के अपहरण का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। घटना के बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक यह मासूम 13 दिसम्बर से लापता था, जिसकी शिकायत थाने मे दी गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि राजू किलहा उर्फ उमेश शुक्ला निवासी मढिया टोला मानपुर द्वारा इस मासूम बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने इस मामले मे राजू किलहा के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। घटना के बारे मे जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मासूम बच्चे का नाम अरूण पिता अशोक चौधरी 15 वर्ष है।
रास्ते मे रोककर किया युवक पर हमला
उमरिया। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के ताला चौकी अंतर्गत ग्राम माला मे एक युवक का रास्ता रोककर कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजू पिता छोटे लाल बैगा 27 वर्ष निवासी माला किसी काम से कही जा रहा था,तभी मुकेश पिता स्व.राम दयाल बैगा अपने भाई प्रकाश बैगा के साथ वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।
पालतू जानवर से कटवाने पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम बसकुटा मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने व पालतु जानवर से कटवाने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक देवलाल प्रजापति पिता भगवत 32 वर्ष निवासी बसकुटा के सांथ स्थानीय निवासी बहादुर सिंह द्वारा अपने पालतु जानवर से कटवाने, गली-गलौच करने व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 289, 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना अंर्तगत ग्राम खोली मे एक युवक द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम राम जियावन सिंह पिता बब्बू सिंह मरावी 30 वर्ष निवासी खोली बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि राम जियावन ने कल अपने सूने घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।