बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र के वार्ड नं. 13 बाबू लाईन पाली निवासी एक 16 वर्षीय मासूम बच्ची के अपहरण का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। घटना के बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक यह बच्ची 5 जनवरी से लापता थी, जिसकी शिकायत थाने मे दी गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाबालिक बच्ची को बहला-फ ुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने इस मामले मे अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।
घर मे रखी मोटर साइकिल ले गए चोर
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के बिलासपुर चौकी अंतर्गत ग्राम बसाडी मे घर के आंगन मे खड़ी मोटर साइकिल अज्ञात चोरों ने पार कर दी। नरेश प्रसाद पिता स्व.रूपलाल राय 50 साल निवासी बसाडी ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस उसके घर के आंगन मे खड़ी मोटर साइकिल, कीमत पचपन हजार अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। जिसकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
एक्सीडेंट से घायल प्रौढ़ की मौत
उमरिया। जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सिद्ध बाबा घाट ग्राम बडी तुम्मी मंगठार मे विगत दिवस हुये एक्सीडेंट से घायल प्रौढ़ की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम रहीम खान 54 निवासी जोधपुर थाना सिंहपुर जिला शहडोल का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों रहीम खान का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार जिला शहडोल मे पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।