डकैती की योजना बनाते पकड़े गए 4 बदमाश, 1 फरार
उमरिया,बंधवभूमि न्यूज
थाना कोतवाली पुलिस ने बीते मंगलवार की रात किसी बड़ी लूट अथवा डकैती की वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे 4 बदमाशों को धर दबोचा है। हालांकि गिरोह का मास्टर माइंड अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया। उक्ताशय की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने बताया है कि पुलिस को मुखबिर द्वारा पिपरिया कालरी के पास कुछ लोगों के घातक हथियारों के साथ मौजूद होने की सूचना मिली थी। जिस पर तत्काल टीम को मौके पर रवाना किया गया। बताया गया है कि पुलिस के अचानक पहुचने से बदमाश सन्न रह गए और उनमे अफरा तफरी मच गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों मे अजीत पिता सुभाष शर्मा, मोइन पिता मो.गुलाम, घनश्याम पिता सत्तू बैगा और शाहिद पिता शेख शहाबुद्दीन शामिल हैं। ये सभी उमरिया के रहने वाले हैं। इनमे मुख्य आरोपी राकेश बर्मन फरार बताया गया है। जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
तीन तलवार और ग्रांइंडिंग मशीन बरामद
मंगलवार को पकड़े गए बदमाश किसका अमंगल करने की तैयारी मे जुटे थे, इसका अभी खुलासा होना बाकी है। बदमाशों के मंसूबे कितने खतरनाक थे, यह उनके कब्जे से बरामद घातक हथियारों से पता चलता है। टीआई श्री मरावी ने बांधवभूमि को बताया कि आरोपी तीन बड़ी-बड़ी तलवारों, एक ग्राइंडिंग मशीन, लोहे की सरिया तथा लाठी डंडों से लैस थे।
पहले भी कीं वारदात
सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में से कम से कम दो पर छोटी-मोटी चोरियों के मामले दर्ज हैं। जबकि बाकी की पृष्ठभूमि भी अपराध से जुड़ी हुई है।
बेरोजगारी से बढ़ते अपराध
संभवत: यह पहला मौका होगा जब स्थानीय के बदमाशों का गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा है। जो कि बेहद चिंता और चिन्तन का विषय है। वैसे भी पिछले कुछ महीनों से पूरे जिले मे अपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ी है। जानकारों के मुताबिक इसके पीछे बेरोजगारी और बेकारी सबसे बड़ा कारण है। क्षेत्र में कम होते नौकरियों के अवसर और बढ़ती महंगाई लोगों को आर्थिक अवनति की ओर धकेल रही है। दूसरी ओर महंगे मोबाईल, पहनावे का शौक और स्टाइलिश बाइक जैसी विलासिता की चीजें युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। इन्ही जरूरतों को पूरा करने के लिए कई नौजवान तेजी से अपराध की ओर उन्मुख हो रहे हैं।
पुलिस की सूझबूझ से टला ‘अमंगल’
Advertisements
Advertisements