पुलिस की तत्परता से सकुशल दस्तयाब हुआ बालक
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय पुलिस ने नगर से लापता हुए बालक को तत्परतापूर्वक महज 24 घंटे मे दस्तयाब कर परिजनो के हवाले किया है। बताया गया है कि उक्त 15 वर्षीय बालक गत 27 अगस्त को सुबह 10 बजे स्कूल गया था, पर वापस नहीं लौटा। जिससे परिजन बुरी तरह घबरा गये। काफी खोजबीन के बावजूद जब उसका कहीं पता नहीं चला तो इसकी सूचना थाना नौरोजाबाद मे दी गई। जिस पर पुलिस ने धारा 363 का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने प्रकरण मे त्वरित व ठोस कार्यवाही का निर्देश दिया। एएसपी प्रतिपाल सिंह, एसडीओपी पाली के मार्गदर्शन मे गुमशुदा बालक की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने किशोर के दोस्तों और जान पहचान वालों से संपर्क के अलावा संभावित स्थानो पर लोगों पूछताछ की। इस दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर जल्दी ही बालक को रेल्वे स्टेशन नौरोजाबाद के पास सकुशल दस्तयाब किया गया। थाना प्रभारी श्रीमती अरूणा द्विवेदी के नेतृत्व की गई इस कार्यवाही मे उप निरीक्षक शिवनाथ प्रजापति, सउनि अनिल सिंह की सराहनीय भूमिका थी।