बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा जिले मे गुमइंसान के लंबित प्रकरणो मे त्वरित कार्यवाही हेतु जारी निर्देश के परिपालन मे पुलिस द्वारा लगातार अपहृत तथा लापता बालक-बालिकाओं की दस्तायाबी की जा रही है। इसी कडी़ मे गत 12 जुलाई को 17 वर्ष की नाबालिग बालिका की दस्तयाबी की गई। जानकारी के अनुसार उक्त बालिका करीब 10 दिन पूर्व अपने घर से कहीं चली गई थी, जिसकी सूचना फरियादी द्वारा देने पर थाना इंदवार मे धारा 363 का प्रकरण कायम कर विवेचना शुरू की गई। मुखबिर से मिली सूचना के उपरांत तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा किशोरी को दस्तायाब कर परिजनो के सुपुर्द किया गया है।
पुलिस की तत्परता से मिली किशोरी
Advertisements
Advertisements