पुलिस की तत्परता से परिवार से मिला डेढ़ साल का मासूम
बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस की तत्परता के कारण परिजनो से भटके डेढ़ साल के मासूम को उसके परजिनो के पास पहुंचाया दिया गया। जानकारी के अनुसार उक्त बालक आरपीएफ को रेलवे स्टेशन नोरोजाबाद मे लावारिस भटकता मिला था। जिसे तत्काल थाना नौरोजाबाद लाया गया। पूछताछ के दौरान शहडोल संभाग की उप पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने मां ज्वाला मंदिर उचेहरा धाम पहुंची। मामले की जानकारी मिलते ही उन्होने थाने पहुचकर बच्चे से पूछताछ की जिस पर उसने अपना नाम सुमित रोतेल पिता संजय रोतेल निवासी अनूपपुर बताया। उप पुलिस महानिरीक्षक के कुशल मार्गदर्शन, पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन तथा थाना प्रभारी नौरोजाबाद अरुणा द्विवेदी, उप निरीक्षक भूपेंद्र पंत, प्रआर राजेश, आरक्षक नरेंद्र सुलखे, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पंवार, थाना प्रभारी कोतवाली अनूपपुर अमर वर्मा, उप निरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे, प्रआर राजकुमार साहू एवं रेल्वे सुरक्षा बल के प्रआर एन्थोनी किरकेट्टा के सहयोग से मासूम को उसके परिजनों से मिलाया गया है।
पुलिस की तत्परता के कारण परिजनो से भटके डेढ़ साल के मासूम को उसके परजिनो के पास पहुंचाया दिया गया। जानकारी के अनुसार उक्त बालक आरपीएफ को रेलवे स्टेशन नोरोजाबाद मे लावारिस भटकता मिला था। जिसे तत्काल थाना नौरोजाबाद लाया गया। पूछताछ के दौरान शहडोल संभाग की उप पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने मां ज्वाला मंदिर उचेहरा धाम पहुंची। मामले की जानकारी मिलते ही उन्होने थाने पहुचकर बच्चे से पूछताछ की जिस पर उसने अपना नाम सुमित रोतेल पिता संजय रोतेल निवासी अनूपपुर बताया। उप पुलिस महानिरीक्षक के कुशल मार्गदर्शन, पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन तथा थाना प्रभारी नौरोजाबाद अरुणा द्विवेदी, उप निरीक्षक भूपेंद्र पंत, प्रआर राजेश, आरक्षक नरेंद्र सुलखे, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पंवार, थाना प्रभारी कोतवाली अनूपपुर अमर वर्मा, उप निरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे, प्रआर राजकुमार साहू एवं रेल्वे सुरक्षा बल के प्रआर एन्थोनी किरकेट्टा के सहयोग से मासूम को उसके परिजनों से मिलाया गया है।
Related
Advertisements
Advertisements