पुलिस की तत्परता परखने एसपी ने बैंक मे कराया मॉकडील
बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने गत दिवस नगर की भारतीय स्टेट बैंक शखा का आकस्मिक भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस की तत्परता को परखने हेतु मॉकडील कराया गया। जिसके तहत बैंक के सुरक्षा प्रहरी ने थाना कोतवाली के लैण्डलाइन फोन पर सूचना दी कि बैंक के अंदर कुछ बदमाश घुस कर मारपीट व लूटपाट कर रहे हैं। यह खबर मिलते ही कोतवाली के उप निरीक्षक बृजकिशोर गर्ग, सउनि सत्यदेव यादव, प्रआर सरमन, राजेश सोंधिया, आरक्षक प्रमोद जाटव, प्रवेश कुमार, चालक शिशुपाल यादव तत्काल शाखा के अंदर पहुंचे, जहां उन्हे पता चला कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाने की सजगता को परखने के उद्देश्य से मॉकड्रील किया जा रहा है। इस दौरान बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक श्री सिन्हा द्वारा सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। सांथ ही कर्तव्य के प्रति तत्परता का परिचय देने पर पुलिस कर्मियों की प्रशंसा करते हुए उन्हे पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई।